WWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान एडम पीयर्स (Adam Pearce) और MVP भी मौजूद थे। बता दें, इस सैगमेंट के दौरान लैश्ले और MVP ने लैसनर को उनका WWE चैंपियनशिप रीमैच देने से मना कर दिया था। इसके बाद एडम पीयर्स ने ब्रॉक लैसनर के एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच में शामिल होने का ऐलान कर दिया था।WWE@WWEIT IS OFFICIAL.@BrockLesnar will be in the #WWETitle Match at #WWEChamber!6:48 AM · Feb 1, 20224464627IT IS OFFICIAL.@BrockLesnar will be in the #WWETitle Match at #WWEChamber! https://t.co/Xn6AcsH5TNबता दें, WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले Elimination Chamber मैच में ब्रॉक लैसनर, रिडल, सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स और ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। इस मैच में जगह बनाने के लिए रिडल, ऑस्टिन थ्योरी और एजे स्टाइल्स को क्वालीफाइंग मैच जीतना पड़ा था। लैसनर के इस मैच में शामिल होने की वजह से उनके यह मैच जीतने की संभावना काफी बढ़ गई है, हालांकि, उनकी इस मैच में जीत नहीं होनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों Brock Lesnar की WWE Elimination Chamber मैच में जीत नहीं होनी चाहिए।4- जल्दी-जल्दी टाइटल चेंज होने से WWE चैंपियनशिप की वैल्यू में कमी आएगी View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले Royal Rumble 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में ब्रॉक लैसनर को रोमन रेंस की मदद से हराकर नए WWE चैंपियन बने थे। बता दें, लैसनर को चैंपियन बने हुए केवल 27 दिन हुए थे और उन्होंने Day 1 में हुए फेटल 5वे मैच में बिग ई को पिन करते हुए इस टाइटल पर कब्जा किया था। अगर लैसनर 19 फरवरी को होने जा रहे Elimination Chamber मैच को जीतकर नए चैंपियन बनते हैं तो यह सही नहीं होगा।ऐसा इसलिए है क्योंकि बॉबी लैश्ले को अभी चैंपियन बने हुए कुछ ही दिन हुए हैं और कुछ हफ्ते बाद होने जा रहे Elimination Chamber में ब्रॉक लैसनर को मैच जिताकर इतनी जल्दी एक बार फिर टाइटल चेंज कराने से WWE चैंपियनशिप की वैल्यू में काफी कमी आएगी। यही कारण है कि Elimination Chamber में ब्रॉक लैसनर की जीत नहीं होनी चाहिए।