Reasons Cody Rhodes Should Return Raw Netflix Debut: WWE Raw के Netflix डेब्यू पर काफी बड़े शॉक्स और सरप्राइज की उम्मीद फैंस को है। WWE ने तीन बड़े मैच बुक कर दिए हैं। इसके अलावा जॉन सीना (John Cena) की वापसी होने वाली है और द रॉक के आने के चांस बहुत ज्यादा हैं। ऐसे में फैंस जरूर चाहेंगे कि कुछ और रिटर्न भी होगा। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) Saturday Night's Main Event में केविन ओवेंस द्वारा हुए जानलेवा हमले के कारण बाहर हैं। कुछ कारणों से लगता है कि उन्हें Netflix प्रीमियर शो में वापस आना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों कोडी रोड्स को WWE Raw के Netflix डेब्यू पर चौंकाने वाली वापसी करनी चाहिए।
4- कोडी रोड्स WWE के टॉप चैंपियन हैं और आना बनता है
WWE में इस समय दो वर्ल्ड चैंपियनशिप है और उसमें से एक कोडी रोड्स के पास हैं। वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं और SmackDown का हिस्सा हैं। रोमन रेंस भी मौजूदा समय में ब्लू ब्रांड के हैं लेकिन वो Raw के Netflix डेब्यू पर मैच लड़ रहे हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि वो कंपनी के सबसे बड़े स्टार हैं। उसी तरह से कोडी रोड्स कंपनी के टॉप चैंपियन हैं और उनका ऐतिहासिक शो को मिस करना गलती होगी। इसी वजह से उन्हें Raw के Netflix डेब्यू शो में वापसी करनी चाहिए और चार चांद लगाने चाहिए।
3- WWE Raw का Netflix डेब्यू वापसी के लिए बड़ा स्टेज है
WWE Raw के Netflix डेब्यू शो को कंपनी किसी इवेंट से कम नहीं समझ रही है। इसी वजह से जॉन सीना, रोमन रेंस, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस समेत कई बड़े नाम एपिसोड में होंगे। इस बड़े स्टेज पर फैंस की नज़र होगी और किसी भी स्टार की वापसी को यह मंच खास बना सकता है। कोडी रोड्स को इसी वजह से खास शो में वापस आना चाहिए। इससे ज्यादातर फैंस का ध्यान उनके रिटर्न पर रहेगा और यह जरूर ही एक यादगार मोमेंट बन जाएगा। जब भी Raw के Netflix डेब्यू की बात आएगी, तो उसमें अमेरिकन नाईटमेयर के रिटर्न का भी जिक्र होगा।
2- WWE Royal Rumble में मैच सेटअप करने के लिए कोडी रोड्स को आना चाहिए
Royal Rumble इवेंट का आयोजन 1 फरवरी 2025 को होने वाला है, वहीं Raw का Netflix पर डेब्यू शो 6 जनवरी को है। ऐसे में दोनों के बीच लगभग 25 दिनों का अंतर है। Royal Rumble कंपनी के सबसे बड़े शोज़ में से एक है और इसमें अमूमन बड़े स्टार्स नज़र आते हैं। कोडी रोड्स चैंपियन हैं और उनका टॉप इवेंट में नज़र आना काफी जरुरी है। वो इस इवेंट में मैच लड़ सकते हैं और अगर रोड्स की वापसी इवेंट से एक हफ्ते पहले होती है, तो मैच से सेटअप करने और हाइप बिल्ड करने में दिक्कत होगी। इसी वजह से Raw का Netflix डेब्यू कोडी के रिटर्न के लिए सही जगह होगी। वो आकर अगले इवेंट के लिए मैच सेटअप कर सकते हैं।
1- ज्यादा देरी करने पर WWE फैंस का उत्साह कोडी रोड्स के टाइटल रन को लेकर खत्म हो सकता है
कोडी रोड्स ने जब अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी, तो फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित थे। हालांकि, रोड्स को चैंपियन के तौर पर 8 महीने हो चुके हैं और इतने समय में उन्होंने सिर्फ टीवी पर 7 बार टाइटल को दांव पर लगाया है। यह एक फाइटिंग चैंपियन होने के हिसाब से बेहद कम हैं। कोडी रोड्स को इससे ज्यादा चांस मिलने चाहिए थे। फैंस का उत्साह उनके रन को लेकर कम हो गया है। अगर कोडी ज्यादा समय तक दूर रहे और चैंपियनशिप को दांव पर नहीं लगाया, तो फैंस का उत्साह उनके टाइटल रन को लेकर पूरी तरह से ही खत्म हो जाएगा। इसी वजह से रोड्स के रिटर्न को जल्द कराना चाहिए और Raw का Netflix डेब्यू करीब है।