3- 10 साल बाद द मिज को WWE चैंपियन बनाने के लिए
भले ही, द मिज के पास Elimination Chamber के बिल्ड-अप के दौरान ज्यादा मोमेंटम नहीं था लेकिन एक हील सुपरस्टार के रूप में उन्होंने हमेशा से ही सभी को काफी प्रभावित किया है़। यही कारण है कि वह WWE चैंपियन बनना डिजर्व करते थे। आपको बता दें, Elimination Chamber में WWE चैंपियनशिप जीतने के साथ ही मिज अपने करियर में दो बार के WWE चैंपियन बन चुके हैं।
आज से 10 साल पहले भी मिज ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर चैंपियन बने थे और उन्होंने WrestleMania 27 में WWE चैंपियन के रूप में एंट्री की थी। यह देखना रोचक होगा कि इस साल द मिज WrestleMania 37 में चैंपियन के रूप में कदम रखकर 10 साल बाद इतिहास दोहरा पाते हैं या नहीं।
2- Elimination Chamber में द मिज को चैंपियन बनाकर रोड टू WrestleMania के दौरान चीजों को रोमांचक बनाने की कोशिश की गई है
इस बात में कोई शक नहीं है कि ड्रू मैकइंटायर ने अब तक WWE चैंपियन के रूप में काफी शानदार काम किया है, हालांकि, उनके चैंपियन रहते हुए Raw के रेटिंग्स में उतनी बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है और रोड टू WrestleMania के दौरान WWE को ज्यादा रेटिंग्स की जरूरत है।
यही कारण है कि Elimination Chamber 2021 में ड्रू मैकइंटायर को हराकर द मिज नए WWE चैंपियन बन गए हैं और एक WWE चैंपियन के रूप में वह रोड टू WrestleMania 37 के दौरान चीजों को रोचक बना सकते हैं। फैंस भी यह जानने को इच्छुक होंगे कि नए WWE चैंपियन मिज आने वाले समय में क्या करने वाले हैं।