जॉन सीना (John Cena) की गिनती WWE के सबसे सफल और लोकप्रिय सुपरस्टार्स में की जाती है। अपने लंबे WWE करियर में वो 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ Money in the Bank विनर, Royal Rumble के विजेता और कई बार बड़े पीपीवी को हेडलाइन करने का गौरव उन्हें प्राप्त है।
अब साल 2021 का WWE का पहला पीपीवी यानी Royal Rumble बेहद करीब आ पहुंचा है, जिसके Royal Rumble मैचों के लिए कई बड़े और नामी सुपरस्टार्स की एंट्री की पुष्टि की जा चुकी है। लेकिन इस बीच ऐसे कुछ सुपरस्टार्स हैं, जिनकी जब भी एंट्री होती है विंस मैकमैहन की कंपनी को बहुत फायदा होता है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WWE Royal Rumble 2021 में जीत की सख्त जरूरत है
इन्हीं में से एक नाम जॉन सीना का भी है। इस समय एक पार्ट-टाइम सुपरस्टार की भूमिका में नजर आते हैं, लेकिन जब भी उनकी वापसी होती है धमाकेदार ही होती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन कारणों के बारे में आपको बताने वाले हैं, जिनसे जॉन सीना Royal Rumble 2021 में वापसी करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2021 से जुड़ी 5 रोचक बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए
जॉन सीना बन सकते हैं 17 बार के WWE चैंपियन
जॉन सीना जब भी वापसी करते हैं, फैंस को उम्मीद रहती है कि वो रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनेंगे। ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे दुनिया भर के प्रो रेसलिंग फैंस टूटते देखना चाहते हैं। Royal Rumble मैच में जीत दर्ज कर उन्हें सीधे तौर पर Wrestlemania में चैंपियनशिप मैच मिल जाएगा।
उम्रदराज प्रो रेसलिंग फैंस हों या बच्चे, जॉन को आज भी बहुत से लोग अपना हीरो मानते हैं, इसी कारण अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस उनके 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की मांग करते रहते हैं। लेकिन ये सब विंस मैकमैहन पर निर्भर करता है कि क्या वो द चैम्प को इस ऐतिहासिक लम्हे का हिस्सा बनाएंगे या नहीं।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WWE Royal Rumble 2021 में जरूर होनी चाहिए
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
रोमन रेंस से पुरानी हार का बदला लेने के लिए
जॉन सीना अपने दौर में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक थे, वहीं रोमन रेंस मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। रोमन रेंस और जॉन सीना पहली बार किसी सिंगल्स मैच में No Mercy 2017 में आमने-सामने आए थे, जिसमें रेंस विजयी रहे। दुर्भाग्यवश द चैम्प को अभी तक अपनी हार का बदला लेने का मौका नहीं मिला है
सीना की गिनती सबसे महान प्रो रेसलर्स में की जाती है, ये भी समझा जा सकता है कि पिछले कई सालों से वो फ्यूचर स्टार्स को पुश दिलाने के लिए वापसी करते आए हैं। लेकिन उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ अपने बदले का मौका जरूर मिलना चाहिए और मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन के खिलाफ मैच उन्हें Royal Rumble मैच में जीत दर्ज कर या पीपीवी के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल देकर मिल सकता है।
Wrestlemania 37 में हो सकती है सबसे बड़े विलन और सबसे बड़े हीरो की टक्कर
इस बात में कोई संदेह नहीं कि जॉन सीना का नाम WWE इतिहास के सबसे अच्छे बेबीफेस सुपरस्टार्स में लिया जाएगा। दुनिया में ऐसे काफी लोग हैं जो उन्हें किसी भी हालत में विलन बनते नहीं देखना चाहते, इसी कारण उन्हें बच्चे अपने रियल लाइफ हीरो के रूप में भी देखते आए हैं।
दूसरी ओर मौजूदा समय में रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार हैं, जिनके सामने जो भी आ रहा है उसे मुंह की खानी पड़ रही है। इसलिए Wrestlemania 37 में सबसे बड़े विलन और सबसे बड़े हीरो की भिड़ंत प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में तहलका मचा सकती है।
WWE की रेटिंग्स में तगड़ा उछाल देखने को मिलेगा
अक्सर दिग्गज सुपरस्टार्स की WWE में वापसी तभी कराई जाती है जब कंपनी की व्यूअरशिप और रेटिंग्स में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही हो। जॉन सीना आज WWE ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे जानी-मानी हस्तियों में से एक हैं, इसलिए रेटिंग्स में फायदे के लिए उनसे बेहतर विकल्प शायद कोई दूसरा नहीं हो सकता।
वैसे भी पिछले कुछ समय से Raw और SmackDown की रेटिंग्स कुछ खास अच्छी नहीं रही हैं। इसलिए साल के पहले पीपीवी में जॉन सीना की वापसी से हो सकता है कि आने वाले कुछ महीनों तक WWE की अच्छी रेटिंग्स जस की तस बनी रहें।