Roman Reigns and Brock Lesnar: WWE SummerSlam 2022 काफी धमाकेदार रहने वाला है। इस इवेंट में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और रोमन रेंस (Roman Reigns) एक बार फिर आमने-सामने आने वाले हैं। दोनों दिग्गजों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिलेगा। इस मैच के लिए फैंस उत्साहित नजर आ रहे हैं।
रोमन रेंस के पास पॉल हेमन और द उसोज़ का साथ है। पहले भी यह सुपरस्टार्स दोनों दिग्गजों के मुकाबले में दखल दे चुके हैं। हालांकि, कुछ ऐसे कारण हैं जिनसे पता चलता है कि SummerSlam में मैच में किसी भी सुपरस्टार की इंटरफेरेंस नहीं होनी चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मैच में किसी सुपरस्टार को इंटरफेयर नहीं करना चाहिए।
4- द उसोज़ ने पहले भी ब्रॉक लैसनर की हार में किरदार निभाया है
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मैच में पहले भी द उसोज़ इंटरफेयर कर चुके हैं। दरअसल, Crown Jewel 2021 में रोमन और ब्रॉक के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला हुआ था। इस मैच के अंत में द उसोज़ ने आकर लैसनर पर हमला किया था। इसी का फायदा उठाकर रोमन रेंस टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे।
अब एक बार फिर अगर द उसोज़ इंटरफेयर करते हैं तो फिर फैंस की रुचि खत्म हो जाएगी। पहले भी रोमन की जीत में उनके भाइयों ने अहम किरदार निभाया था और एक बार फिर वैसा ही कुछ देखने को मिलेगा। WWE को इसी वजह से कोई इंटरफेरेंस बुक नहीं करनी चाहिए।
3- स्टोरीलाइन का अंतिम मैच बढ़िया बनाने के लिए
WWE ने रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के इस मुकाबले को दोनों की बड़ी दुश्मनी का अंतिम मैच बताया है। रोमन और ब्रॉक के बीच पहले कई सारे मैच देखने को मिल गए हैं और इसके बावजूद WWE ने दोनों दिग्गजों को फिर SummerSlam में आमने-सामने लाने का निर्णय लिया था।
कई फैंस इससे निराश थे। इसी वजह से WWE ने बाद में बताया कि यह दोनों के बीच आखिरी मैच होगा। अगर इस मैच में किसी भी सुपरस्टार की इंटरफेरेंस होती है तो उनपर से ध्यान हट जाएगा। साथ ही उनके अंतिम मैच का महत्व कम हो जाएगा। इसी वजह से दोनों के लास्ट मैच में किसी की इंटरफेरेंस नहीं होनी चाहिए।
2- दोनों की दुश्मनी फिर जारी रहेगी
इस मैच में अगर किसी सुपरस्टार की इंटरफेरेंस होती है और इससे मैच के नतीजे में परिवर्तन आता है तो फिर दुश्मनी जारी रहने के चांस रहेंगे। अगर मैच में द उसोज़ या पॉल हेमन दखल देते हैं और इसी वजह से ब्रॉक लैसनर की हार होती है तो फिर यह स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई जाएगी।
यह चीज़ फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आएगी। इसी वजह से मैच में किसी की इंटरफेरेंस नहीं होनी चाहिए। इससे दुश्मनी का अंत क्लीन तरीके से होगा और WWE इसे जारी नहीं रख पाएगा। यह सही मायने में एक अच्छा विकल्प माना जाएगा।
1- फैंस को पता चल जाएगा कि दोनों दिग्गजों में से बेहतर सुपरस्टार कौन है
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के प्रशंसक पूरी दुनिया में मौजूद हैं। इसी वजह से हमेशा ही उनकी तुलना देखने को मिलती है। कई लोगों को रोमन रेंस ज्यादा पसंद आते हैं वहीं कुछ ब्रॉक लैसनर को देखना पसंद करते हैं। इस मैच में लास्ट मैन स्टैंडिंग नियम जुड़ा है और इसी वजह से मैच जरूर तगड़ा रह सकता है।
दोनों एक-दूसरे की बुरी हालत करने की कोशिश करेंगे। अंत में जो सर्वाइव करेगा, उसे दोनों में से सर्वश्रेष्ठ माना जाएगा। हालांकि, अगर मैच में किसी सुपरस्टार ने इंटरफेयर किया तो फिर नतीजा बदल सकता है। इससे फैंस को पता नहीं चल पाएगा कि रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर में से आखिर कौन बेहतर है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।