WWE के बड़े पीपीवी में एक समरस्लैम (SummerSlam) 2020) के लिए कंपनी ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है। रेसलमेनिया के बाद कंपनी की पूरी नज़रे इस बड़े पीपीवी को सफल बनाने के होंगी। समरस्लैम 2020 के लिए रे मिस्टीरियो की वापसी की अफवाहें काफी तेजी से चल रही हैं।ये भी पढ़ें: 3 बड़ी गलतियां जो WWE को SummerSlam 2020 में डॉमिनिक के डेब्यू में नहीं करनी चाहिएसमरस्लैम पीपीवी के लिए अगर किसी मुकाबले की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है तो वह सैथ रॉलिंस बनाम डॉमिनिक का मैच है। रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक समरस्लैम पीपीवी से डेब्यू करने जा रहे हैं। इस मुकाबले को लेकर ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं की डॉमिनिक के पिता रे मिस्टीरियो इस पीपीवी में शामिल हो सकते हैं।आपको बता दें कि 23 अगस्त (भारत में 24 अगस्त) को होने वाले इस पीपीवी के लिए WWE कई मुकाबले बुक कर चुकी है और कुछ की बुकिंग होनी अभी बाकी है। शो में फैंस को सैथ रॉलिंस बनाम डॉमिनिक, ड्रू मैकइंटायर बनाम रैंडी ऑर्टन, साशा बैंक्स बनाम असुका, ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम द फीन्ड समेत कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे। फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इस शो का इंतजार है।इस ऑर्टिकल में हम उन 4 कारणों पर नज़र डालेंगे कि आखिर क्यों रे मिस्टीरियो समरस्लैम 2020 में वापसी कर सकते हैं।4. रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक पर अटैक कर सकते हैं सैथ रॉलिंस View this post on Instagram Welcome to @WWE, @dominik_35. @wwerollins will see you at #SummerSlam. #WWERaw A post shared by WWE (@wwe) on Aug 10, 2020 at 5:32pm PDTसैथ रॉलिंस ने हाल ही में हुए रॉ के एपिसोड में डॉमिनिक पर अटैक किया था। ऐसे में इस बात की संभावना और बढ़ जाती है कि शायद सैथ रॉलिंस मुकाबले से पहले एक बार फिर डॉमिनिक पर अटैक कर सकते हैं।ऐसी स्थिति में रे मिस्टीरियो को न चाहते हुए भी डॉमिनिक के सपोर्ट के लिए रिंग में उतरना पड़ेगा। हमारे ख्याल से रे की वापसी का एक बड़ा कारण यह हो सकता है। View this post on Instagram @dominik_35 was brutalized at the hands of @wwerollins and @wwemurphy! #WWERaw A post shared by WWE (@wwe) on Aug 11, 2020 at 8:00am PDT