रोमन रेंस (Roman Reigns) ने WWE में रहते हुए काफी ज्यादा नाम कमाया है। इस सुपरस्टार के पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप मौजूद है। साथ ही वो स्मैकडाउन (SmackDown) के सबसे शानदार सुपरस्टार्स में से एक हैं। रोमन रेंस ने पिछले कुछ महीनों में काफी जबरदस्त काम किया है और खुद को एक टॉप स्टार के रूप में एक बार फिर स्थापित किया है।रोमन रेंस WWE में ज्यादातर समय बेबीफेस रहे हैं। इसके बावजूद SummerSlam 2020 में वापसी के बाद उनका हील टर्न देखने को मिला। इसके बाद Payback 2020 में उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती और पॉल हेमन भी उनके साथ आ गए। रोमन रेंस ने इस दौरान काफी बड़े बदलाव किये हैं। View this post on Instagram A post shared by Joe Anoai aka “Roman Reigns” (@romanreigns)ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों रोमन रेंस को WWE SummerSlam तक यूनिवर्सल चैंपियन रहना चाहिएदेखा जाए तो अबतक उन्होंने बतौर यूनिवर्सल चैंपियन निराश नहीं किया है। कुछ ऐसे कारण है जिनकी वजह से कहा जा सकता है कि रोमन रेंस अबतक सबसे शानदार यूनिवर्सल चैंपियन रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से कहा जा सकता है कि रोमन रेंस सबसे बेहतर यूनिवर्सल चैंपियन रहे हैं।4- रोमन रेंस अन्य WWE सुपरस्टार्स को बेहतर दिखाने में मदद कर रहे हैं View this post on Instagram A post shared by Joe Anoai aka “Roman Reigns” (@romanreigns)रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद अन्य सुपरस्टार्स को टॉप पर लाने में मदद की है। अबतक जो भी सुपरस्टार रोमन रेंस के खिलाफ रिंग में दिखाई दिया है, उनका कद बढ़ गया है। साथ ही फैंस ने उस सुपरस्टार की तारीफ की है। द ट्राइबल चीफ ने जे उसो, केविन ओवेंस और सिजेरो जैसे स्टार्स को एक टॉप स्टार की तरह दिखाया।ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस, जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर समेत 20 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स और उन्होंने किससे शादी की?इसके साथ ही रोमन रेंस ने डेनियल ब्रायन, ड्रू मैकइंटायर और ऐज के साथ मिलकर भी शानदार काम किया। यूनिवर्सल चैंपियन के साथ मुकाबला करने से इन दिग्गज सुपरस्टार को भी कुछ हद तक फायदा हुआ है। किसी सुपरस्टार को रोमन पर जीत नहीं मिली है। इसके बावजूद सिर्फ रोमन के साथ काम करने से ही इन स्टार्स का कद बढ़ गया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।