1- सिजेरो को पुश देने के लिए
सिजेरो कुछ महीनों पहले तक टैग टीम डिवीजन का हिस्सा थे। वो शिंस्के नाकामुरा के साथ नजर आ रहे थे। अचानक से WWE ने दोनों को अलग किया को सिजेरो को कुछ बड़ी जीत मिली। वो डेनियल ब्रायन को दो सिंगल्स मैच वहीं डॉल्फ ज़िगलर को एक सिंगल्स मैच में हरा चुके हैं। साथ ही Royal Rumble में भी उन्होंने काफी अच्छा काम किया था।
SmackDown के अंतिम एपिसोड में भी सिजेरो और डेनियल ब्रायन को टैग टीम मैच में जीत मिली थी। ऐसे में साफ होता है कि WWE उन्हें पुश देना चाहता है। अगर उन्हें Elimination Chamber में जीत मिलती हैं तो ये काफी बड़ी चीज़ होगी। साथ ही रोमन रेंस के साथ मैच लड़ने से भी सिजेरो का आत्मविश्वास बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें:- Elimination Chamber इतिहास के 5 सबसे खराब मुकाबले जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगे
Edited by Ujjaval Palanpure