WWE का एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी अब करीब है। हर कोई इसके लिए उत्साहित है। WWE जरूर ही इसे खास बनाना चाहेगा। Elimination Chamber मैचों से हमेशा ही काफी ज्यादा उम्मीदें रहती हैं। WWE काफी सालों से Elimination Chamber मैचों का आयोजन करता आ रहा है।
ये भी पढ़ें:- Elimination Chamber के लिए बेहद खतरनाक मैच का ऐलान, WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे 6 दिग्गज सुपरस्टार्स
कुछ Elimination Chamber मैच यादगार रहे हैं और फैंस उन्हें हमेशा याद रखेंगे। इसके साथ ही कुछ ऐसे भी Elimination Chamber मैच रहे हैं जो भूलने लायक है। साथ ही फैंस को भी वो मैच उतने पसंद नहीं आए हैं। इस आर्टिकल में हम Elimination Chamber इतिहास के 5 सबसे खराब मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें फैंस पूरी तरह भूलना चाहेंगे।
5- विमेंस Elimination Chamber 2020: शायना बैजलर, नटालिया, लिव मॉर्गन, सारा लोगन, रूबी रायट और असुका (विजेता को WWE WrestleMania 36 में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलता)
इस मैच ने जरूर ही सबको निराश किया है। दरअसल, विमेंस डिवीजन का ये मैच खराब रहा था क्योंकि WWE ने इसे काफी अजीब तरीके से बुक किया था। इस मैच में कोई भी असुका के अलावा कोई भी टॉप विमेंस सुपरस्टार मौजूद नहीं थी। ऐसे में कोई भी मैच के लिए उत्साहित नहीं था। साथ ही मैच काफी अलग तरिके से बुक किया गया था।
शायना बैजलर ने चौथे स्थान पर एंट्री की थी। इसके पहले तक सबकुछ सही था। खैर, बैजलर ने एंट्री की लगातार सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करती गई। उन्होंने मैच में सभी एलिमिनेशन किये। इससे फैंस की अन्य सुपरस्टार्स को लेकर रूचि पूरी तरह खत्म ही गई। लग रहा था कि सिर्फ बैजलर को अच्छा दिखने के लिए ही इस मैच को बुक किया गया है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- Elimination Chamber 2015: रायबैक, डॉल्फ ज़िगलर, शेमस, मार्क हेनरी, आर ट्रुथ, किंग बैरेट (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
WWE ने अपनी मिड कार्ड चैंपियनशिप के लिए Elimination Chamber मैच बुक किया था। मैच के लिए सभी उत्साहित थे। इसके बावजूद यहां कुछ भी खास देखने को नहीं मिला और सभी इससे निराश रहे थे। मैच में रायबैक ने एक बड़ी जीत दर्ज की थी और वो नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने थे।
इसके बावजूद मैच में कुछ खास नहीं हुआ था। इसके चलते हर कोई इस मुकाबले को भूल जाता है। WWE के पास इसे बेहतर सुपरस्टार्स का उपयोग करके खास बनाने का एक अच्छा मौका था। इसके बावजूद न सिर्फ ये मैच बल्कि पूरा पीपीवी ही निराशाजनक रहा था और किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी।
3- Elimination Chamber 2018: रोमन रेंस, फिन बैलर, द मिज़, सैथ रॉलिंस, जॉन सीना, ब्रॉन स्ट्रोमैन और इलायस (विजेता को WrestleMania 34 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलता)
इस मैच से काफी उम्मीदें थी। दरअसल, यहां सभी जबरदस्त सुपरस्टार्स मौजूद थे और लग रहा था कि वो एक-दूसरे को काफी अच्छी टक्कर देंगे। इसके बावजूद ऐसा कुछ नहीं हुआ। मैच में सभी सुपरस्टार्स जॉबर की तरह नजर आए क्योंकि सभी को ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अकेले ही एलिमिनेट कर दिया था।
हर कोई इससे निराश था क्योंकि यहां सैथ रॉलिंस, फिन बैलर और जॉन सीना जैसे फैन फेवरेट स्टार्स मौजूद थे और मैच में उनकी खराब बुकिंग से सबको निराश किया था। मैच में रोमन रेंस को जीत मिली थी और सभी इसके लिए खुश थे। इसके बावजूद मैच खराब रहा था और WWE इसे बेहतर तरीके से बुक कर सकता था।
2- Elimination Chamber 2012: डेनियल ब्रायन, वेड बैरेट, कोडी रोड्स, बिग शो, सैंटीनो मारेला और द ग्रेट खली
Elimination Chamber 2012 ने सबसे ज्यादा निराश किया था। WWE ने यहां कभी जॉबर्स को बुक किया था और मैच में भी कुछ खास नहीं हुआ था। मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स को देखकर साफ लग रहा था कि ब्रायन अपने टाइटल को रिटेन कर लेंगे। मैच का नतीजा तय नजर आ रहा था और ये सबसे ज्यादा निराशाजनक चीज़ थी।
इसके साथ ही मैच का अंत भी काफी अजीब तरीके से हुआ था जब सैंटीनो मारेला और डेनियल ब्रायन बचे हुए थे। WWE को भी पता था कि मैच ज्यादा रोचक नहीं रहेगा। इसके चलते उन्होंने इसे मेन इवेंट में बुक न करते हुए बीच कार्ड में ही बुक कर दिया था। कोई भी फैन इस मुकाबले को याद नहीं रखना चाहेगा।
1- Elimination Chamber 2013: जैक स्वैगर, क्रिस जैरिको, मार्क हेनरी, केन, रैंडी ऑर्टन, डेनियल ब्रायन (WrestleMania 29 में WWE चैंपियनशिप मैच पाने के लिए)
WWE ने Elimination Chamber 2013 से काफी ज्यादा निराश किया था। WWE ने Elimination Chamber के विजेता को WrestleMania 29 में WWE चैंपियनशिप मैच देने के लिए बुक किया था। इस मैच में स्वैगर की जीत हुई थी और हर कोई इससे निराश था। किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी।
मैच काफी धीमा था और इस दौरान सभी रूचि मैच से खत्म को गई थी। रैंडी ऑर्टन को हर कोई जीतते हुए देखना चाहता था। इसके बावजूद जैसे ही रैंडी ऑर्टन ने क्रिस जैरिको को एलिमिनेट किया तो जैक स्वैगर ने इसका फायदा उठाकर ऑर्टन को ही एलिमिनेट कर दिया। WWE ने यहां जरूर ही अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया था लेकिन कोई भी इस मुकाबले को याद नहीं रखना चाहता।
ये भी पढ़ें:- WWE Elimination Chamber इतिहास के 5 सबसे खतरनाक पल