रॉ (Raw) के एपिसोड का शुरुआती सैगमेंट काफी धमाकेदार था। इस दौरान WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स (Adam Pearce) और शेन मैकमैहन (Shane McMahon) नजर आए थे। पीयर्स ने घोषणा करते हुए बताया था कि एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। हर साल WWE अपने इस इवेंट में धमाकेदार मैच तय करता है।
ड्रू मैकइंटायर अपने टाइटल को शेमस, द मिज़, एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन और जैफ हार्डी के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। Elimination Chamber मैच अक्सर काफी धमाकेदार रहते हैं और WWE ने इस साल इसे ज्यादा अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की है। इस मैच सारे ही सुपरस्टार्स पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस है और उन सभी के पास अच्छा अनुभव है।
ये भी पढ़ें:- Elimination Chamber के लिए बेहद खतरनाक मैच का ऐलान, WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे 6 दिग्गज सुपरस्टार्स
इसके अलावा मैच में मैकइंटायर पहली बार नजर आएंगे। खैर, कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जिन्हें WWE ने इस मैच में बुक करके काफी अच्छा काम किया है। इसके अलावा कुछ ऐसे स्टार्स भी है जिन्हें इस तगड़े मैच में जगह मिलनी चाहिए थी। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे जिन्हें Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनाकर WWE ने जबरदस्त काम किया और 2 जिन्हें मैच में शामिल करना चाहिए था।
5- मैच का हिस्सा बनाकर सही निर्णय लिया: WWE दिग्गज जैफ हार्डी
WWE ने Elimination Chamber मैच में जैफ हार्डी को भी शामिल किया हुआ है। इस दिग्गज को काफी समय बाद एक बड़ा मैच मिला है। हार्डी ने सालों पहले WWE में अपनी वापसी की थी लेकिन वो शुरुआत में टैग टीम डिवीजन का हिस्सा बने थे। इसके बाद उन्हें मिड-कार्ड सुपरस्टार के रूप में पुश मिला।
उन्होंने काफी अच्छा काम किया। वापसी के बाद वो US और IC चैंपियन बनने के साथ ही टैग टीम चैंपियन बनने में भी सफल रहे थे। इसके बावजूद पिछले कुछ समय से उनकी किस्मत काफी खराब रही थी। उन्हें सही तरह से पुश नहीं किया जा रहा था और ये काफी निराशाजनक चीज़ थी। खैर, WrestleMania सीजन में दिग्गज को बड़ा मैच का हिस्सा बनाने का निर्णय काफी सही रहा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
2- मैच का हिस्सा बनाना चाहिए था: ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE ने Elimination Chamber में बुक न करके बड़ी गलती की है। वो Raw के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। वो Raw का हिस्सा है और वो Royal Rumble पीपीवी में भी वो नजर आए थे। ऐसे में WWE उन्हें एक बार फिर उपयोग कर सकता था। इससे मैच में स्टार पावर आसानी से बढ़ सकती थी।
द मिज़ के पास पहले ही मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट है। ऐसे में उनकी जगह WWE यहां 174 किलो के जबरदस्त सुपरस्टार को मौका दे सकता था। ब्रॉन स्ट्रोमैन पहले भी कई बड़ी स्टीप्यूलेशन वाले मैचों का हिस्सा रहे हैं। WWE ने जरूर ही यहां पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को नजरअंदाज करते हुए काफी बड़ी गलती की है।
2- मैच का हिस्सा बनाकर सही निर्णय लिया: एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स को WWE ने Elimination Chamber के लिए एक बड़ा मौका दिया है। उन्हें इस समय एक अच्छे पुश की काफी जरूरत है। लंबे समय से वो मेन टाइटल की स्टोरीलाइन में नहीं थे। TLC 2020 में जरूर उन्हें WWE चैंपियनशिप मैच मिला था लेकिन यहां उनकी हार हुई थी। अब स्टाइल्स को फिर अहम मौका दिया गया है।
एजे स्टाइल्स के पास इस समय कोई बड़ी स्टोरीलाइन नहीं है। ऐसे में वो Elimination Chamber मैच से उनके लिए एक अहम स्टोरीलाइन की राह खुल सकती हैं। चैंपियनशिप मैच में हिस्सा लेने से WWE के इस दिग्गज को फायदा होगा। इसके साथ ही स्टाइल्स की मदद से मैच भी रोचक बनेगा और वो कई खिलाडियों का ध्यान खींच पाएंगे।
1- मैच का हिस्सा बनाना चाहिए था: कीथ ली
कीथ ली ने Raw के एपिसोड में अपनी वापसी की थी। वो इस दौरान यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में शामिल हो गए थे। खैर, WWE उन्हें इससे भी बड़ा मौका दे सकता था। WWE उन्हें WWE चैंपियनशिप मैच में डाल सकता था। रैंडी ऑर्टन पहले ही ब्रे वायट और एलेक्सा ब्लिस के साथ में स्टोरीलाइन में शामिल है।
ऐसे में उनकी जगह कीथ को मौका दिया जा सकता था। दूसरी ओर कीथ ली ने पहले भी WWE चैंपियनशिप मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया था। ऐसे में वो एक बढ़िया विकल्प रहते। कीथ ली पहले इस तरह के मैच का हिस्सा नहीं बने थे। उन्हें भी यहां जबरदस्त मैच का अनुभव दिया जा सकता था।
1- मैच का हिस्सा बनाकर सही निर्णय लिया: शेमस
शेमस को WWE चैंपियनशिप के लिए हो रहे बड़े मैच का हिस्सा बनाया गया है। उन्होंने इस दौरान एडम पीयर्स से शिकायत की थी कि उन्हें सिंगल्स मैच मिलना चाहिए था। खैर, उन्हें वो मैच जरूर दिया जा सकता है। इसके बावजूद अभी उन्हें अपने पुराने दोस्त से WWE चैंपियनशिप छीनने का मौका दिया गया है।
शेमस काफी समय से मेन चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में नहीं आए हैं। काफी समय से वो मिड-कार्ड स्टोरीलाइन में शामिल थे और अच्छे मैच देते जा रहे थे। इसके बावजूद अब उन्हें बड़ा मौका दिया जा रहा है। शेमस को WWE ने Elimination Chamber के संभावित मेन इवेंट मैच में डालकर काफी अच्छा काम किया है।
ये भी पढ़ें:- WWE ने Elimination Chamber 2021 के लिए दो बड़े चैंपियनशिप मैच का किया ऐलान