एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) अब करीब है। WWE सालों से इस तरह के मैच का आयोजन कर रहा है। WWE इतिहास में कई सारे Elimination Chamber मैच देखने को मिल चुके हैं। कई सारे खास और यादगार पल भी देखने को मिले हैं। खैर, 2021 का Elimination Chamber जरूर ही यादगार रह सकता है। WWE इसे बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करेगा।
Elimination Chamber पीपीवी का इतिहास काफी लंबा रहा है। हर कोई इस मैच को देखना पसंद करता है और यहां कई खास पल देखने को मिले हैं। कुछ ऐसे मोमेंट्स है जिन्हें फैंस सालों तक याद रखेंगे। इसलिए हम 5 खतरनाक मौकों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने सबको चौंका दिया था।
5- जब Elimination Chamber में जॉन मॉरिसन ने शेमस पर डोम के टॉप पर से हमला किया था
Elimination Chamber अपने खास डिजाइन के लिए जाना जाता है। कई सुपरस्टार्स पोड के ऊपर से चढ़कर अपने मूव्स लगाते हुए नजर आ चुके हैं। इसके बावजूद जॉन मॉरिसन काफी शॉकिंग मूव लगाया था। दरअसल, इस मैच के विजेता को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था।
ये भी पढ़ें:- Elimination Chamber के लिए बेहद खतरनाक मैच का ऐलान, WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे 6 दिग्गज सुपरस्टार्स
Elimination Chamber 2011 के मेन इवेंट में एक पल आया जब जॉन मॉरिसन डोम के टॉप पर लटकर मकड़ी की तरह चढ़ गए। इसके बाद उन्होंने वहां से शेमस पर जंप लगाई और उन्हें एलिमिनेट किया। मॉरिसन ने यहां अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर दिया था। किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- जब क्रिस जैरिको, रे मिस्टीरियो और ऐज ने मिलकर जॉन सीना को एलिमिनेट किया
जॉन सीना 2009 के No Way Out में अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रे मिस्टीरियो, ऐज, क्रिस जैरिको, माइक नॉक्स और केन के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। मैच में उनके टाइटल रिटेन करने के चांस काफी ज्यादा नजर आ रहे थे। इसके बावजूद मुकाबले में जॉन सीना के एलिमिनेशन ने जरूर ही सबको सरप्राइज कर दिया था।
जॉन सीना असल में ऐज पर अपना फिनिशर लगाने वाले थे। इसके बावजूद जैरिको ने उनके ऊपर कोडब्रेकर लगाया और रे मिस्टीरियो ने 619 लगाया, फिर ऐज ने स्पीयर लगाकर जॉन सीना को एलिमिनेट किया। हर कोई इससे शॉक हो गया था क्योंकि किसी ने उनके जल्दी एलिमिनेट होने के बारे में नहीं सोचा था।
3- जब शॉन माइकल्स की वजह से क्रिस जैरिको नए चैंपियन बने
द अंडरटेकर अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को Elimination Chamber मैच में डिफेंड कर रहे थे। इस दौरान रिंग में उनके सामने जॉन मॉरिसन, रे मिस्टीरियो, सीएम पंक, आर-ट्रुथ और क्रिस जैरिको के रूप में बड़ी चुनौती थी। खैर, टेकर अंत तक टिके रहे थे और उन्हें सिर्फ जैरिको को एलिमिनेट करना था।
लग रहा था कि वो अपने टाइटल को डिफेंड कर लेंगे। इसके बावजूद शॉन माइकल्स ने चैंबर के अंदर पीछे से एंट्री की और द अंडरटेकर पर सुपरकिक लगा दिया। जैरिको ने इसका फायदा उठाया और नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए। उनकी जीत काफी शॉकिंग रही थी क्योंकि किसी ने टाइटल चेंज की उम्मीद नहीं की थी।
2- जब वायट फैमिली ने Elimination Chamber में आकर जॉन सीना को एलिमिनेट कराया
Elimination Chamber 2014 काफी बढ़िया रहा था। शो के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन अपने WWE टाइटल को सिजेरो, जॉन सीना, डेनियल ब्रायन, शेमस और क्रिश्चियन के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। इस मैच में जॉन सीना शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और उन्होंने सिजेरो को एलिमिनेट भी कर दिया था।
ब्रे वायट के साथ उनकी दुश्मनी देखने को मिल रही थी। खैर, जब लग रहा था कि सीना की जीत हो सकती हैं, उस समय ब्रे वायट आए और उन्होंने जॉन सीना पर सिस्टर एबीगेल लगा दिया। साथ ही हर कोई हैरान था कि चैंबर के अंदर उन्होंने किस तरह से एंट्री की। खैर, वायट की इस तरक्त की वजह से सीना को बड़ी हार मिली थी।
1- जब गोल्डबर्ग ने क्रिस जैरिको पर कांच के पोड में स्पीयर लगाया था
SummerSlam 2003 काफी ज्यादा यादगार था। WWE ने इस पीपीवी के मेन इवेंट में Elimination Chamber मैच तय किया था। हर कोई इस मैच को देखकर चौंक गया था। अमूमन इस तरह के मुकाबले 30 मिनट या उससे ज्यादा लंबे होते हैं। इसके बावजूद ये मैच काफी जल्दी खत्म हो गया था।
यहां गोल्डबर्ग ने तबाही मचा दी थी। उन्होंने मैच के अंदर 5 में से 3 एलिमिनेशन किये थे। साथ ही सबसे खास पल तो उस समय आया जब गोल्डबर्ग ने पोड के पास खड़े क्रिस जैरिको पर स्पीयर लगाया। वो पोड टूट गया और दोनों ही सुपरस्टार्स बुरी तरह चोटिल हो गए। ये चीज़ काफी खतरनाक थी।
ये भी पढ़ें:- 5 धमाकेदार Elimination Chamber मैच जिन्हें फैंस सालों तक याद रखेंगे