एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) अब करीब है। WWE सालों से इस तरह के मैच का आयोजन कर रहा है। WWE इतिहास में कई सारे Elimination Chamber मैच देखने को मिल चुके हैं। कई सारे खास और यादगार पल भी देखने को मिले हैं। खैर, 2021 का Elimination Chamber जरूर ही यादगार रह सकता है। WWE इसे बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करेगा। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्हें Elimination Chamber में WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनाकर सही निर्णय लिया और 2 जिन्हें मैच में जगह मिलनी चाहिए थीElimination Chamber पीपीवी का इतिहास काफी लंबा रहा है। हर कोई इस मैच को देखना पसंद करता है और यहां कई खास पल देखने को मिले हैं। कुछ ऐसे मोमेंट्स है जिन्हें फैंस सालों तक याद रखेंगे। इसलिए हम 5 खतरनाक मौकों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने सबको चौंका दिया था। 5- जब Elimination Chamber में जॉन मॉरिसन ने शेमस पर डोम के टॉप पर से हमला किया था#MatchOfTheDay John Cena vs CM Punk vs John Morrison vs Randy Orton vs Sheamus vs R-Truth - WWE Elimination Chamber 2011My Rating: 3.50⭐ pic.twitter.com/5ws5Eazow0— Jesse T. (@10meloto) March 5, 2020Elimination Chamber अपने खास डिजाइन के लिए जाना जाता है। कई सुपरस्टार्स पोड के ऊपर से चढ़कर अपने मूव्स लगाते हुए नजर आ चुके हैं। इसके बावजूद जॉन मॉरिसन काफी शॉकिंग मूव लगाया था। दरअसल, इस मैच के विजेता को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था।ये भी पढ़ें:- Elimination Chamber के लिए बेहद खतरनाक मैच का ऐलान, WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे 6 दिग्गज सुपरस्टार्सElimination Chamber 2011 के मेन इवेंट में एक पल आया जब जॉन मॉरिसन डोम के टॉप पर लटकर मकड़ी की तरह चढ़ गए। इसके बाद उन्होंने वहां से शेमस पर जंप लगाई और उन्हें एलिमिनेट किया। मॉरिसन ने यहां अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर दिया था। किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।