एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी अब करीब है। WWE हर साल इस बड़े इवेंट का आयोजन करता है। इस बड़े इवेंट को अपने Elimination Chamber मैच के लिए याद रखा जाता है। सालों से Elimination Chamber मैचों का आयोजन देखने को मिला रहा है। फैंस इस तरह के मैच को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- Elimination Chamber के लिए बेहद खतरनाक मैच का ऐलान, WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे 6 दिग्गज सुपरस्टार्सइस बड़े मैच में अंत तक सर्वाइव करने वाले को जीत मिलती हैं। खैर, 2002 से इस तरह के मैच का आयोजन हो रहा है। कुछ ऐसे Elimination Chamber मैच है जिन्हें फैंस द्वारा सालों तक याद रखा जाता है। इसलिए हम इतिहास के 5 सबसे अच्छे Elimination Chamber मैचों के बारे में बात करने वाले हैं। - SummerSlam 2003: ट्रिपल एच, गोल्डबर्ग, क्रिस जैरिको, शॉन माइकल्स, रैंडी ऑर्टन और केविन नैश (WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए Elimination Chamber मैच)How Goldberg did not win the 2003 Elimination Chamber I will never know! He was a Monster in that match. pic.twitter.com/d7ejUxQgzq— Delzinski (@Delzinski) February 8, 2017SummerSlam 2003 में ट्रिपल एच अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को डिफेंड कर रहे थे। इस मैच में कई सारे बड़े सुपरस्टार्स मौजूद थे। ये WWE इतिहास का दूसरा Elimination Chamber मैच था और इसे हमेशा ही याद रखा जाएगा। इस मैच में क्रिस जैरिको के प्रदर्शन में प्रभावित किया था। इसके साथ ही गोल्डबर्ग ने एंट्री करने के बाद लगातार एलिमिनेशन करते हुए सबको चौंका दिया था।ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्हें Elimination Chamber में WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनाकर सही निर्णय लिया और 2 जिन्हें मैच में जगह मिलनी चाहिए थी इसके बावजूद ट्रिपल एच ने दिग्गज को एलिमिनेट करते हुए सबको चौंका दिया था। उस समय गोल्डबर्ग को रोक पाना नामुमकिन लग रहा था। इसके बावजूद ट्रिपल एच ने गोल्डबर्ग को एलिमिनेट करते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया। गोल्डबर्ग के धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से मैच 20 मिनट के अंदर ही खत्म हो गया था। उनकी इस जीत और ऐतिहासिक मैच को हमेशा ही फैंस द्वारा याद रखा जाएगा। इसे काफी पसंद किया जाता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।