रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक है। उन्होंने अपने डेब्यू के कुछ समय बाद ही काफी नाम बना लिया था। रोमन रेंस ने WWE में कई सारी चैंपियनशिप जीती हैं। इसके साथ ही वो कई सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच भी लड़ चुके हैं और उन्हें पराजित कर चुके हैं। रोमन रेंस के कई बार रेसलमेनिया (WrestleMania) पीपीवी में मैच लड़े हैं।Roman Reigns has many talents, but fortunetelling is... apparently not one of them. pic.twitter.com/a1Robkq4Ts— Mith Gifs Wrestling (@MithGifs) February 6, 2021ये भी पढ़ें:-जॉन सीना को पिछले 5 सालों के अंदर सिंगल्स मैच में हराने वाले सभी WWE सुपरस्टार्स की लिस्टरोमन रेंस के अपने WWE करियर में कई सारे पीपीवी में मेन इवेंट किया है। इस दौरान उन्होंने कई बार जीत भी दर्ज की। साथ ही कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी है जिनके खिलाफ रोमन रेंस के मैच तो हुए लेकिन उनके बीच WrestleMania जैसे बड़े इवेंट में मैच देखने को मिलना चाहिए था। इसलिए हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनका रोमन रेंस के साथ WrestleMania में मैच होना चाहिए था।5- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस vs डीन एम्ब्रोज़ vs सैथ रॉलिंसSeven years ago today, Roman Reigns, Seth Rollins and Dean Ambrose all made their WWE debuts with ‘The Shield.’What a trio. pic.twitter.com/ccrjXzl9cO— B/R Wrestling (@BRWrestling) November 18, 2019रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने अपने WWE करियर की शुरुआत एक साथ की थी। द शील्ड लोगों के बीच काफी फेमस था और फैंस उन्हें देखना पसंद करते थे। कुछ सालों तक साथ नजर आने के बाद उन्हें अलग कर दिया गया। इसके बाद से सभी सुपरस्टार्स सिंगल्स रन में सफल रहे और चैंपियन भी बने।ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्हें Elimination Chamber में WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनाकर सही निर्णय लिया और 2 जिन्हें मैच में जगह मिलनी चाहिए थीतीनों पूर्व साथी WWE में अपना बड़ा नाम कमा चुके थे। ऐसे में उनके बीच WrestleMania जैसे टॉप इवेंट में एक मैच जरूर ही देखने को मिलना चाहिए था। इसके बावजूद WWE ने इस ड्रीम ट्रिपल थ्रेट मुकाबले को Battleground 2016 में बुक किया। इन तीनों साथियों के बीच मैच जरूर ही WrestleMania जैसे इवेंट में होना चाहिए था। इसके बावजूद WWE ने इसे एक साधारण पीपीवी में बुक किया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।