इस समय रोमन रेंस को कंपनी के फेस के तौर पर पुश दिया जा रहा है। रोमन रेंस बाकी दूसरे WWE सुपरस्टार्स से ज्यादा मेहनत करते हैं और रिंग में शानदार परफॉर्मेंस भी देते हैं।
इस समय वह यूनिवर्सल चैंपियन हैं और द शील्ड का हिस्सा हैं। उन्हें अपनी एंट्रेंस के दौरान क्राउड की तरफ से बड़ा रिएक्शन मिलता है जोकि कई सुपरस्टार्स को नहीं मिल पाता है।
समय-समय पर उन्होंने यह साबित किया है कि उनके मुकाबले कितना बड़ा प्रभाव डालते हैं। आइए जानते हैं उन चार करने के बारे में जो यह बताते हैं कि इन्हें बू क्यों नहीं करना चाहिए।
#4 उनकी इन-रिंग स्किल्स कमाल की हैं
रोमन रेंस अपने हर मुकाबले में काफी शानदार परफॉर्मेंस देते हैं। इन्होंने समय-समय पर यह दिखाया भी है कि रिंग के अंदर इनकी काबिलियत दूसरों से अच्छी है। उनके सुपरमैन पंच और स्पीयर देखने लायक होते हैं और इन समय पर रोमन रेंस को फैंस की तरफ से और बड़ा रिएक्शन मिलता है।
रोमन रेंस इन सभी चीजों को हासिल करने की कोशिश करते हैं जिनकी उम्मीद विंस उनसे करते हैं और वह ऐसा कर भी रहे हैं। शायद इसी कारण से WWE लगातार रोमन रेंस को बड़ा पुश दे रही है।