WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। SmackDown के इस एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। दरअसल, पिछले हफ्ते अंत में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के बीच मैच तय हो गया था। ऐसे में हर कोई इस मुकाबले का इंतजार कर रहा है।इस मुकाबले में रोमन रेंस ने एक नियम जोड़ दिया है। दरअसल, अगर डेनियल ब्रायन को इस टाइटल मैच में हार मिलती हैं तो उन्हें SmackDown को छोड़ना पड़ेगा। इसके चलते मैच और ज्यादा रोचक बन गया है। हर कोई मानकर चल रहा है कि रोमन रेंस की जीत होगी क्योंकि उन्हें पराजित करना आसान नहीं है।Let's Take a Moment to Appreciate How generous from Our #TribalChief @WWERomanReigns giving Daniel Bryan another title Shot he May Not Deserve after Losing to The Head of the Table and The Greatest Universal Champion Ever Countless Times. #ThankYouRoman#Smackdown pic.twitter.com/36EIxbeEvM— Muhammad Hussein (@Mhussein9911) April 24, 2021ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सेलिब्रिटी से शादी की और 2 जिन्होंने नॉन-सेलिब्रिटी से शादी कीइसके बावजूद कुछ ऐसे कारण है जिनके चलते रोमन रेंस को चैंपियनशिप मैच में हार मिलनी चाहिए। साथ ही डेनियल ब्रायन को नया यूनिवर्सल चैंपियन बन जाना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनके चलते रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हार मिलनी चाहिए।4- रोमन रेंस हार के बाद और WWE में खतरनाक रूप अपना सकते हैं241 days of greatness 🔥🔥🔥Our reigning defending undisputed Universal Heavyweight Champion and Tribal Chief Roman Reigns. Long may he reign his greatness over the Universe. #AcknowledgeHim Show up. And win. pic.twitter.com/oUq1mFGVRi— 𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲 ||Roman Reigns'Time 5X|| (@Handyred_) April 28, 2021रोमन रेंस इस समय सिर्फ SmackDown ही नहीं बल्कि WWE के सबसे बड़े हील है। वो अपने मैचों में सुपरस्टार्स की बुरी हालत कर देते हैं। SmackDown में अगर उनकी हार होती हैं तो वो और बेहतर हील बन सकते हैं। वो अपने कैरेक्टर को खराब होने के बजाय मौका बनाकर उसे बेहतर कर सकते हैं।ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब ब्रॉक लैसनर ने WWE में खतरनाक तरीके से तबाही मचाते हुए सबको चौंका दियारोमन रेंस इस हार के बाद गुस्से में आ सकते हैं। साथ ही डेनियल ब्रायन को बुरी तरह तबाह कर सकते हैं। इसके साथ ही वो पहले से भी ज्यादा खतरनाक बन सकते हैं। यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हार से रोमन रेंस की जरूर नुकसान होगा लेकिन वो अपने कैरेक्टर को बेहतर बना सकते हैं। इससे WWE को आने वाले समय में फायदा हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।