4 कारण क्यों रोमन रेंस को डेनियल ब्रायन के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार जाना चाहिए

WWE
WWE

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। SmackDown के इस एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। दरअसल, पिछले हफ्ते अंत में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के बीच मैच तय हो गया था। ऐसे में हर कोई इस मुकाबले का इंतजार कर रहा है।

इस मुकाबले में रोमन रेंस ने एक नियम जोड़ दिया है। दरअसल, अगर डेनियल ब्रायन को इस टाइटल मैच में हार मिलती हैं तो उन्हें SmackDown को छोड़ना पड़ेगा। इसके चलते मैच और ज्यादा रोचक बन गया है। हर कोई मानकर चल रहा है कि रोमन रेंस की जीत होगी क्योंकि उन्हें पराजित करना आसान नहीं है।

ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सेलिब्रिटी से शादी की और 2 जिन्होंने नॉन-सेलिब्रिटी से शादी की

इसके बावजूद कुछ ऐसे कारण है जिनके चलते रोमन रेंस को चैंपियनशिप मैच में हार मिलनी चाहिए। साथ ही डेनियल ब्रायन को नया यूनिवर्सल चैंपियन बन जाना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनके चलते रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हार मिलनी चाहिए।

4- रोमन रेंस हार के बाद और WWE में खतरनाक रूप अपना सकते हैं

रोमन रेंस इस समय सिर्फ SmackDown ही नहीं बल्कि WWE के सबसे बड़े हील है। वो अपने मैचों में सुपरस्टार्स की बुरी हालत कर देते हैं। SmackDown में अगर उनकी हार होती हैं तो वो और बेहतर हील बन सकते हैं। वो अपने कैरेक्टर को खराब होने के बजाय मौका बनाकर उसे बेहतर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब ब्रॉक लैसनर ने WWE में खतरनाक तरीके से तबाही मचाते हुए सबको चौंका दिया

रोमन रेंस इस हार के बाद गुस्से में आ सकते हैं। साथ ही डेनियल ब्रायन को बुरी तरह तबाह कर सकते हैं। इसके साथ ही वो पहले से भी ज्यादा खतरनाक बन सकते हैं। यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हार से रोमन रेंस की जरूर नुकसान होगा लेकिन वो अपने कैरेक्टर को बेहतर बना सकते हैं। इससे WWE को आने वाले समय में फायदा हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

3- डेनियल ब्रायन को रिटायरमेंट से पहले चैंपियन बनाने के लिए

डेनियल ब्रायन ने कई मौकों पर बताया है कि वो जल्द ही फुल-टाइम रेसलिंग करना छोड़ देंगे। डेनियल ब्रायन को इसके पहले WWE जरूर एक बार फिर चैंपियन बनाना चाहेगा। इसके चलते रोमन रेंस की हार होनी चाहिए। खैर, डेनियल ब्रायन के WWE करियर में अब काफी कम समय बचा है।

उन्होंने WWE में लगभग सभी चैंपियनशिप जीती हुई है। इसके बावजूद वो कभी भी यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बने हैं। अगर रिटायरमेंट से पहले डेनियल ब्रायन एक बार और वर्ल्ड चैंपियन बन जाते हैं तो फैंस जरूर ही खुश होंगे। डेनियल ब्रायन के लिए इस मुकाबले में जीत दर्ज करना काफी ज्यादा अहम रहने वाला है।

2- रोमन रेंस को Raw में भेजने के लिए

पिछले काफी हफ्ते से Raw को रेटिंग्स के मामले में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार Raw की रेटिंग्स कम हो रही हैं और इसका बड़ा कारण चैंपियंस की अनुपस्थिति है। ऐसे में अब सिर्फ रोमन रेंस ही Raw की रेटिंग्स को बढ़ाकर पहले की तरह रोचक बना सकते हैं। इसके पहले रोमन को टाइटल हारना पड़ेगा।

अगर WWE Raw की रेटिंग्स बढ़ाने का प्लान बना रहा है तो उन्हें रोमन रेंस को एक बार फिर रेड ब्रांड में भेज देना चाहिए। इसके चलते डेनियल ब्रायन चैंपियन बन सकते हैं। साथ ही Raw में रोमन रेंस के पास ड्रू मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले, रैंडी ऑर्टन समेत कई जबरदस्त विरोधी मौजूद रहेंगे और वो अच्छी स्टोरीलाइन दे सकते हैं।

1- रोमन रेंस काफी समय से चैंपियन है

रोमन रेंस ने Payback 2020 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। उन्हें चैंपियन बने हुए काफी समय हो गया है और उन्होंने शानदार काम किया है। ऐसे में अब उनसे टाइटल लेने का सही समय है। डेनियल ब्रायन ने पहले भी रोमन रेंस को टैपआउट कराया है और ऐसे में वो टाइटल छीनने के सबसे प्रबल दावेदार है।

रोमन रेंस को चैंपियन के रूप में देखते हुए समय हो गया है। ऐसे में WWE चीज़ों को फ्रेश बनाने के लिए थोड़े बदलाव कर सकता है और SmackDown में द ट्राइबल चीफ से टाइटल ले सकता है। रोमन रेंस को इस हार से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वो टॉप हील सुपरस्टार है। ऐसे में उनका कद कम नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ जॉन सीना का सिर्फ एक ही मैच हुआ है

Quick Links