# FOX नेटवर्क के साथ डील से स्मैकडाउन को पहुंचाएंगे फायदा
WWE ने हाल ही में FOX नेटवर्क के साथ 200 मिलियन यूएस डॉलर से भी अधिक की डील साइन की है। अक्टूबर 2019 से स्मैकडाउन का प्रसारण इसी नए नेटवर्क पर किया जाएगा, इसलिए मैकमैहन परिवार का आधे से अधिक फोकस अपनी ब्लू ब्रांड पर चला गया है।
पॉल हेमन के एलान के बाद भी लैसनर द्वारा कैश इन ना करने के पीछे यही वजह छिपी हो सकती है कि वो यूनिवर्सल टाइटल पर नहीं बल्कि WWE चैंपियनशिप पर कैश इन करेंगे। वाइल्डकार्ड रूल इसी ओर इशारा कर रहा है कि द बीस्ट जल्द स्मैकडाउन में नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सुपर शोडाउन में ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले मैच को ख़त्म करने के 5 संभावित तरीके
# वर्ल्ड टाइटल्स के साथ लैसनर अहम भूमिका निभाएंगे
वाइल्डकार्ड रूल के कारण ब्रांड विभाजन की अहमियत धीरे-धीरे कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है। WWE एक ही झटके में ब्रांड विभाजन को समाप्त नहीं कर सकती थी और शायद इसी कारण वाइल्डकार्ड रूल लागू किया गया है।
जैसे-जैसे FOX डील पास आएगी संभावनाएं भी बढ़ती चली जाएंगी कि दोनों मेंस और विमेंस वर्ल्ड टाइटल एक साथ आने वाले हैं। ऐसा करने पर फिर चाहे लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन बनें या WWE चैंपियन, कंपनी को फायदा ही होगा।