कुछ समय पहले एक रैसलिंग इवेंट में सीएम पंक ने वापसी की। वह मास्क पहने हुए नजर आए थे और आते ही उन्होंने एक सुपरस्टार को अपना फिनिशर मूव लगाया। इसके बाद वह वहां से चले गए। फैंस सोच में पड़े हुए थे कि ये रैसलर सीएम पंक है या नहीं। कुछ समय पहले सिलस यंग ने खुद इस बात की जानकारी फैंस को दी कि ये रैसलर कोई और नहीं बल्कि सीएम पंक ही हैं। अब फैंस के मन में सिर्फ ये सवाल आ रहा है कि किस वजह से सीएम पंक ने रैसलिंग रिंग में अपनी वापसी की है। पिछले 5 सालों से उन्होंने एक भी मैच नहीं लड़ा है और हमेशा फैंस को कहा है कि वह रैसलिंग नहीं करना चाहते हैं। आइये जानें सीएम पंक की रिंग में वापसी होने के पीछे के 4 बड़े कारण।#4 उन्होंने ऐसा करने के बारे में फैंस को पहले ही बता दिया थाSo this either is CM Punk or it isn't. If it is then as soon as he puts the mask on he gained the body language of a bumbling conquistador.pic.twitter.com/WOWjmBLb5I— Ryan McDonald (@RyanMcDonald83) April 21, 2019साल 2016 में ESPN को दिए एक इंटरव्यू के दौरान पंक ने कहा था कि वह रिंग में अपनी वापसी तो नहीं करना चाहते लेकिन ऐसा हो सकता है। वह किसी रैसलिंग शो के दौरान आकर रैसलिंग कर सकते हैं। हालांकि ऐसा पंक एक निंजा की तरह करना चाह रहे थे ताकि किसी को पता ना चले वो रैसलर कौन हैं। इस बार वह भले ही एक निंजा की तरह ना आएं हो लेकिन वह इसके काफी करीब थे। रैसलिंग शो के दौरान किसी को नहीं पता था कि ये रैसलर कौन हैं। अब उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले कुछ समय में पंक कई और रैसलिंग शोज के दौरान इस तरह नजर आएंगे। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।