4 कारण क्यों लगातार 269 मैच हारने वाला सुपरस्टार Wrestlemania में अपनी स्ट्रीक तोड़ देगा

Enter caption

#3 लूजिंग स्ट्रीक का रैसलमेनिया में अंत हो, इससे बेहतर क्या हो सकता है

youtube-cover

कर्ट हॉकिंस दो साल के अंतराल के बाद 2016 में WWE में वापसी की थी। पहले कुछ सप्ताह, यानी स्मैकडाउन में लड़े मैचों में उन्हें जीत भी हासिल हुई। मगर नवम्बर 2016 की वह अपोलो क्रूज़ पर कर्ट हॉकिन्स की आख़िरी जीत रही, उसके बाद से उन्हें जीत के करीब भी नहीं भटकने दिया गया है।

269 लगातार मैच में हार मिलना, कोई छोटा रिकॉर्ड नहीं है। यह एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड है, जो बड़े से बड़े सुपरस्टार के मनोबल को भी धड़ाम से नीचे गिरा सकता है।

पहले ही कर्ट हॉकिंस, WWE के सबसे बड़े लूजर्स की लिस्ट में अपना नाम शामिल करवा चुके हैं। तो अब इस लूजिंग स्ट्रीक का अंत करने के लिए रैसलमेनिया से बड़ा और बेहतर मंच क्या हो सकता है।

यह भी पढ़ें: रैसलमेनिया के इतिहास के सबसे यादगार पल