#3 ब्रॉक लैसनर, द फीन्ड और एडम कोल को बचाने के लिए
इस बार सर्वाइवर सीरीज में कंपनी रॉ, स्मैकडाउन और NXT चैंपियन के बीच मुकाबला बुक कर रही है। कंपनी ने पहले ही रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच बनाम स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली बनाम NXT विमेंस चैंपियन शायना बैजलर के बीच मुकाबला बुक कर दिया है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ब्रॉक लैसनर के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह नापसंद करते हैं
ऐसे में कंपनी को द फीन्ड, एडम कोल और ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला बुक करना पड़ता क्योंकि द फीन्ड यूनिवर्सल चैंपियन, ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियन और एडम कोल NXT चैंपियन हैं। कंपनी ने इन सुपरस्टार्स को बचाने के लिए इनके बीच मुकाबला बुक नहीं किया।
WWE ने बड़ी ही चालाकी से सर्वाइवर सीरीज के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम रे मिस्टीरियो के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला बुक कर दिया है।
Published 07 Nov 2019, 09:00 IST