WWE Survivor Series 2020 का समापन हो चुका है और इस पीपीवी में कई शानदार मैच देखने को मिले। हालांकि, Survivor Series 2020 को लेकर उतना बेहतर बिल्ड-अप देखने को नही मिला था लेकिन इस पीपीवी ने कहीं से भी निराश नहीं किया। WWE ने इस पीपीवी में सभी मैचों की बेहतरीन बुकिंग की थी और द अंडरटेकर का फाइनल फेयरवेल सैगमेंट भी काफी खास था।
हालांकि, Survivor Series 2020 में उतने चौंकाने वाले पल नही देखने को मिले लेकिन इसके बावजूद भी यह पीपीवी सालों तक फैंस को याद रहेगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों इस पीपीवी को सालों तक याद रखा जाएगा।
4- WWE Survivor Series 2020 में हुआ द अंडरटेकर का फाइनल फेयरवेल
WWE Survivor Series 2020 में हुए फाइनल फेयरवेल के जरिए द अंडरटेकर के WWE में 30 साल लंबे और ऐतिहासिक करियर का अंत हो गया। आपको बता दें, फाइनल फेयरवेल सेरेमनी के दौरान WWE के कई दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ विंस मैकमैहन & शेन मैकमैहन भी मौजूद थे। फिनोम को अलविदा कहते हुए ये सभी दिग्गज सुपरस्टार्स काफी भावुक हो गए थे।
ये भी पढ़ें: Survivor Series में 48 साल के दिग्गज ने रचा इतिहास, WWE में अर्धशतक लगाने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया
इसके बाद जब द अंडरटेकर ने एरीना में एंट्री करके खुद के रिटायरमेंट का ऐलान किया तो फैंस भावुक होकर थैंक्यू टेकर के चैंट्स लगाने लगे। भले ही, Survivor Series 2020 अब समाप्त हो गया है लेकिन फिनोम के इस पीपीवी में रिटायरमेंट लेने के कारण उन्हें यह पीपीवी सालों तक याद रहेगी।
3- WWE Survivor Series 2020 में मैचों के दौरान जबरदस्त एक्शन
WWE ने Survivor Series 2020 के बिल्ड-अप पर उतनी मेहनत नही की लेकिन उन्होंने इसकी भरपाई इस पीपीवी मे मैचों की जबरदस्त बुकिंग करके की। यह कहना गलत नहीं होगा कि Survivor Series 2020 में हुए सभी मैच एक्शन से भरपूर थे और फैंस ने इन मैचों का भरपूर आनंद लिया। यही कारण है कि यह पीपीवी फैंस को सालों तक याद रहेगी।
2- WWE Survivor Series 2020 में द मिज को पुश मिलना
WWE में पिछले कुछ समय में द मिज को काफी पुश मिल रहा है और इस कारण ही वह हैल इन ए सैल में नए मिस्टर मनी इन द बैंक बन पाए। Survivor Series 2020 में भी द मिज का पुश जारी रहा और वह इस पीपीवी के किक-ऑफ शो में हुए ड्यूल ब्रांड बैटल रॉयल को जीतने में कामयाब रहे।
हालांकि, मिज के लिए यह मैच जीतना इतना भी आसान नही था लेकिन वह जिस तरह चतुराई दिखाते हुए मैच में अंत तक बने रहें उस कारण फैंस इस पीपीवी को लंबे समय तक याद रखेंगे।
1- WWE Survivor Series 2020 में रोमन रेंस का SmackDown को हारने से बचाना
WWE Survivor Series 2020 के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने चैंपियन vs चैंपियन मैच में ड्रू मैकइंटायर का सामना किया। यह काफी जबरदस्त मैच था और इस मैच में द बिग डॉग ने द स्कॉटिश साइकोपैथ को अपने सबमिशन मूव में जकड़ते हुए मात दी़।
आपको बता दें, इस मैच के होने से पहले तक ब्लू ब्रांड, रेड ब्रांड से 2-3 से पीछे चल रही थी लेकिन SmackDown सुपरस्टार रोमन ने अपना मैच जीतकर ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई को बराबरी पर समाप्त किया।
इस साल Survivor Series में SmackDown की टीम रोमन रेंस की वजह से पहली बार ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई हारने से बच गई, इस वजह से भी यह पीपीवी सालों तक याद रहेगी।