Bobby Lashley: WWE Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ मैच हारने के बाद बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने एक बार फिर यूएस चैंपियनशिप पर अपना ध्यान फोकस कर लिया है। बता दें, बॉबी लैश्ले ने इस हफ्ते रॉ (Raw) में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के यूएस ओपन चैलेंज का जवाब दिया था।बॉबी लैश्ले ने यह मैच शुरू होने से पहले ही सैथ रॉलिंस पर जबरदस्त हमला कर दिया था। हालांकि, इस हफ्ते बॉबी लैश्ले यूएस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा नहीं बन पाए लेकिन आने वाले समय में उन्हें सैथ के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में शामिल किया जा सकता है। इसके बाद बॉबी लैश्ले इस मैच में सैथ को हराकर नए यूएस चैंपियन बन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों बॉबी लैश्ले WWE में एक बार फिर यूएस चैंपियन बन सकते हैं।4- बॉबी लैश्ले अपने सबसे खतरनाक रूप में आ चुके हैं View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच हारने के बाद से ही अपने सबसे खतरनाक रूप में आ चुके हैं। बता दें, इस हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस के अलावा ऑस्टिन थ्योरी और मुस्तफा अली भी उनके हमले का शिकार हुए थे। देखा जाए तो अब बॉबी लैश्ले को रोकना काफी मुश्किल हो चुका है।अगर WWE में बॉबी लैश्ले को सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलता है तो सैथ इस मैच में लैश्ले को जरूर टक्कर देंगे। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि सैथ रॉलिंस इस मैच में बॉबी लैश्ले जैसे खतरनाक सुपरस्टार को हरा नहीं पाएंगे और बॉबी यह मैच जीतकर नए यूएस चैंपियन बन सकते हैं।3- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले ने क्लीन तरीके से अपना टाइटल नहीं हारा था View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर ने कुछ हफ्ते पहले Raw में वापसी के बाद बॉबी लैश्ले पर जबरदस्त हमला कर दिया था। इस हमले में लैश्ले की हालत खराब हो गई थी और इसके बाद उन्हें सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना पड़ा था। ब्रॉक लैसनर द्वारा किए हमले की वजह से बॉबी लैश्ले उस वक्त पूरी तरफ फिट नहीं थे।इसका फायदा उठाकर सैथ रॉलिंस ने बॉबी लैश्ले को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले ने अपना यूएस चैंपियनशिप क्लीन तरीके से नहीं हारा था। यही कारण है कि संभव है कि बॉबी लैश्ले को एक बार फिर यूएस चैंपियन बनाया जा सकता है।2- मुस्तफा अली WWE में सैथ रॉलिंस के यूएस टाइटल हारने की वजह बन सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postमुस्तफा अली काफी समय से यूएस चैंपियन सैथ रॉलिंस के खिलाफ फिउड का हिस्सा हैं। ये दोनों सुपरस्टार्स कई बार एक-दूसरे पर हमला करते हुए भी दिखाई दे चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि यह फिउड लंबे समय तक जारी रह सकता है।अगर WWE में सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले का यूएस चैंपियनशिप मैच में आमना-सामना होता है तो संभव है कि मुस्तफा अली इस मैच में दखल देकर सैथ का ध्यान भटका सकते हैं। इस स्थिति में बॉबी लैश्ले मैच में सैथ रॉलिंस को हराकर एक बार फिर यूएस चैंपियन बन सकते हैं। वहीं, सैथ रॉलिंस टाइटल हारने के बाद मुस्तफा अली के साथ अपनी दुश्मनी आगे बढ़ा सकते हैं।1- WWE Survivor Series में बॉबी लैश्ले का मैच गुंथर के खिलाफ कराने के लिएWWE@PEACOCKWWEOn This Day, Two Titans battle for Supremacy IC Champion @Gunther_AUT vs US Champion @fightbobby #SurvivorSeries a battle of the Titans twitter.com/i/web/status/1…1On This Day, Two Titans battle for Supremacy IC Champion @Gunther_AUT vs US Champion @fightbobby #SurvivorSeries a battle of the Titans twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/5FJ7MOGcDHबॉबी लैश्ले और गुंथर मौजूदा समय में WWE के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में शामिल हैं। यही कारण है कि WWE फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि, ये दोनों सुपरस्टार्स इस वक्त अलग-अलग ब्रांड का हिस्सा हैं।अगर बॉबी लैश्ले यूएस चैंपियन बन जाते हैं तो उन्हें Survivor Series में चैंपियन vs चैंपियन मैच में आईसी चैंपियन गुंथर का सामना करने का मौका मिल सकता है। यही कारण है कि WWE यह ड्रीम मैच कराने के लिए बॉबी लैश्ले को आने वाले समय में एक बार फिर यूएस चैंपियन बनाने का फैसला कर सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।