WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 से पूर्व अब केवल एक स्मैकडाउन (SmackDown) और एक रॉ (Raw) एपिसोड बाकी रह गया है। अभी तक पीपीवी की स्टोरीलाइंस दिलचस्प दिशा में आगे बढ़ी हैं, वहीं 'किंग ऑफ द रिंग' और क्वींस टूर्नामेंट ने भी Crown Jewel 2021 को एक दिलचस्प इवेंट बनाया हुआ है।इस हफ्ते SmackDown में ब्लू ब्रांड की स्टोरीलाइंस को अगले पीपीवी के लिए फाइनल टच दिया जाएगा, जिससे शो में कई दिलचस्प चीजें देखे जाने की संभावना होगी। शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) और बैकी लिंच (Becky Lynch) जैसे बड़े सुपरस्टार्स के दिलचस्प सैगमेंट्स देखने को मिलेंगे।ये भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या WWE, Crown Jewel के कार्ड में कुछ और मुकाबलों को शामिल करती है या नहीं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 4 बड़े कारणों पर जिनसे आपको इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए।WWE King of the Ring और Queen's Crown टूर्नामेंट के फाइनलिस्ट सामने आएंगेFinn Bálor@FinnBalorKing of the Ring3:30 AM · Oct 10, 20218363610King of the Ring https://t.co/bqvic3WRJRपिछले हफ्ते के SmackDown और Raw में 'किंग ऑफ द रिंग' और क्वींस क्राउन टूर्नामेंट्स के क्वार्टरफाइनल मैच शुरू हुए थे। जिनमें फिन बैलर, सैमी जेन, जिंदर महल और ज़ेवियर वुड्स ने जीत दर्ज कर मेंस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।दूसरी ओर कार्मेला, जेलिना वेगा, शायना बैज़लर और डूड्रॉप ने अपने-अपने मैच जीतकर विमेंस टूर्नामेंट के अंतिम 4 में प्रवेश किया था। इस हफ्ते 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में बैलर और जेन आमने-सामने होंगे, वहीं महल और वुड्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल Raw में होगा।WWE@WWE.@DanaBrookeWWE gave it her all, but it's @QoSBaszler who stands tall, smiling. 😏 #QueensCrown #WWERaw6:20 AM · Oct 12, 2021963207.@DanaBrookeWWE gave it her all, but it's @QoSBaszler who stands tall, smiling. 😏 #QueensCrown #WWERaw https://t.co/RZSu5WrXxJइस हफ्ते क्वींस क्राउन टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में कार्मेला और जेलिना वेगा आमने-सामने होंगी। विमेंस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल अगले हफ्ते Raw में डूड्रॉप और बैज़लर के बीच होगा और कोई भी इन सेमीफाइनल मैचों को मिस नहीं करना चाहेगा क्योंकि सभी ये देखने को बेताब हैं कि कौन से सुपरस्टार्स अपने-अपने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करने वाले हैं।