WWE से 2025 में निकाले गए 4 सुपरस्टार्स जो AEW में जाकर चैंपियनशिप जीत सकते हैं

Ujjaval
AEW में कुछ स्टार्स जा सकते हैं (Photo: WWE.com)
AEW में कुछ स्टार्स जा सकते हैं (Photo: WWE.com)

Released Stars WWE Win Title AEW: WWE ने 2025 में अब तक कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज किया है। इसमें बहुत सारे शॉकिंग नाम भी शामिल हैं। हर साल WWE इस तरह से स्टार्स को निकालता है और बहुत रेसलर्स AEW का हिस्सा बन जाते हैं। कुछ ऐसा ही अब आगे जाकर भी हो सकता है। WWE ने जिन स्टार्स को निकाला, इसमें से कुछ को टोनी खान अपने प्रमोशन में जोड़ना चाहेंगे। वो रेसलर्स आकर AEW में चैंपियन भी बन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम WWE से निकाले गए 4 स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो AEW में आकर चैंपियनशिप जीत सकते हैं।

Ad

4- पूर्व WWE स्टार ब्लेयर डेवनपोर्ट AEW में धमाल कर सकती हैं

Ad

ब्लेयर डेवनपोर्ट ने जब WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, तो उन्हें लेकर काफी हाइप थी। इन सभी चीजों के बावजूद WWE द्वारा उन्हें कभी अच्छी बुकिंग नहीं मिली और वो ज्यादातर समय एक्शन से दूर रहती हैं। ब्लेयर के पास शानदार कैरेक्टर और अच्छी रेसलिंग स्किल्स थी। इसके बावजूद कंपनी ने उन्हें आगे बढ़ाने का मौका गंवा दिया। ब्लेयर को रिलीज किया जाना फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया था

ब्लेयर ने पहले AEW में बिया प्रिस्टली नाम से काम किया है और अब वो दोबारा ऑल एलीट रेसलिंग के साथ जुड़ सकती हैं। AEW का विमेंस डिवीजन पहले के मुकाबले बेहतर हुआ है लेकिन उन्हें कुछ टैलेंटेड रेसलर्स की जरूरत अभी भी है। इसी वजह से वो ब्लेयर को अपने साथ जोड़ सकते हैं। ब्लेयर वहां आकर विमेंस वर्ल्ड टाइटल या TBS चैंपियनशिप पर फोकस कर सकती हैं। अगर उन्हें शुरुआत में अच्छा रिएक्शन मिला, तो वो कुछ महीनों में ही चैंपियन बन सकती हैं।

3&2- WWE से निकाले गए एकम और रेज़ार (AOP) अब AEW में जा सकते हैं

Ad

AOP ने WWE में अच्छी सफलता हासिल की लेकिन यह सब उनके पहले रन के दौरान हुआ। WWE में उनका दूसरा रन बेहद ही निराशाजनक साबित हुआ। AOP ने फाइनल टेस्टामेंट फैक्शन के सदस्य के तौर पर काम किया लेकिन उनकी बुकिंग खराब रही। एकम और रेज़ार काफी डॉमिनेंट स्टार हैं और वो आसानी से किसी भी टीम को धराशाई करने का दम रखते हैं। AEW के पास टैग टीम डिवीजन में डॉमिनेंट स्टार्स की कमी है।

टोनी खान इसी कारण से AOP को अपने साथ जोड़ सकते हैं। एकम और रेज़ार को अगर उनकी क्षमता के अनुसार उपयोग किया जाता है, तो वो आसानी से टॉप पर आ सकते हैं। वो अगर AEW में आने के बाद एक साल के अंदर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप बन जाते हैं, तो इसमें किसी तरह की हैरानी नहीं होगी। AOP के पास धमाकेदार प्रदर्शन करके फैंस का रिएक्शन लेने का दम है।

1- AEW में आते ही चैंपियन बन सकते हैं पूर्व WWE स्टार सेड्रिक एलेक्जेंडर

Ad

सेड्रिक एलेक्जेंडर ने WWE में काफी सालों तक काम किया लेकिन हाल में उन्हें रिलीज कर दिया गया। WWE में वो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय हर्ट बिजनेस के साथ रहे थे। अभी यह ग्रुप AEW का हिस्सा है। सेड्रिक की कमी खल रही थी और अब WWE रिलीज के बाद लग रहा है कि वो AEW में जाने वाले हैं। उनका अपने ग्रुप के साथ रीयूनियन देखने को मिल सकता है।

हर्ट सिंडिकेट के बॉबी लैश्ले और शेल्टन बैंजामिन इस समय AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप होल्ड कर रहे हैं। बॉबी मेन इवेंट लेवल के स्टार हैं। ऐसे में अगर सेड्रिक AEW का हिस्सा बनते हैं और हर्ट बिजनेस में शामिल होते हैं, तो फिर लैश्ले उन्हें अपनी वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप दे सकते हैं। इसी के साथ सेड्रिक AEW में आते ही चैंपियन बन सकते हैं। बॉबी यह कह सकते हैं कि उन्हें मेन इवेंट सीन पर ध्यान देना है और इसी कारण वो टाइटल सेड्रिक को दे रहे हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications