WWE से निकाली गई खूबसूरत स्टार ने शेयर की फोटो, फैन ने Triple H पर निशाना साधकर दिखाया गुस्सा

Ujjaval
ब्लेयर डेवनपोर्ट का फैन ट्रिपल एच से हुआ गुस्सा (Photo: WWE.com & Blair Davenport Instagram)
ब्लेयर डेवनपोर्ट का फैन ट्रिपल एच से हुआ गुस्सा (Photo: WWE.com & Blair Davenport Instagram)

Fan Angry Blair Davenport Release: WWE ने पिछले कुछ समय में कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज किया। इसमें ब्लेयर डेवनपोर्ट (Blair Davenport) का नाम भी शामिल था। WWE से निकाले जाने से पहले वो स्मैकडाउन (SmackDown) ब्रांड का हिस्सा थीं। उन्हें उस शो में उतने मौके नहीं मिले और फिर उन्हें रिलीज किया गया। ब्लेयर को अब एक फैन ने खास मैसेज दिया और इसी बीच उन्होंने ट्रिपल एच पर निशाना साधकर गुस्सा दिखाया।

Ad

ब्लेयर डेवनपोर्ट ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की। इसमें वो नए लुक में नज़र आ रही हैं। उन्होंने अपने आधे बालों को लाल करा लिया है। फैंस उनके इस नए लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच कमेंट करते हुए कुछ प्रशंसकों ने उनके रिलीज होने को लेकर निराशा जताई।

आप नीचे ब्लेयर डेवनपोर्ट की पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

एक फैन ने ब्लेयर डेवनपोर्ट की पोस्ट पर कमेंट करते हुए बताया कि वो रिलीज को लेकर गुस्सा हैं। उन्होंने ब्लेयर की असफलता का जिम्मेदार ट्रिपल एच और WWE को बताकर अपनी भड़ास निकाली। इसी बीच उन्होंने ब्लेयर के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। फैन ने कमेंट में लिखा,

"अभी भी अपने रिलीज को लेकर गुस्सा हूं। माफ कीजिए कि ट्रिपल एच और WWE ने आपको सही तरह से उपयोग नहीं किया। मैं इस चीज का इंतजार नहीं कर सकता कि आप WWE और पूरी दुनिया को यह दिखा पाएं कि आप कौन हैं और आपके अंदर कितनी क्षमता है।"

आप नीचे फैन का गुस्से वाला कमेंट देख सकते हैं:

WWE फैन का ब्लेयर डेवनपोर्ट की पोस्ट पर कमेंट (Photo: Blair Davenport Instagram)
WWE फैन का ब्लेयर डेवनपोर्ट की पोस्ट पर कमेंट (Photo: Blair Davenport Instagram)

WWE में ब्लेयर डेवनपोर्ट ने कितने साल काम किया?

ब्लेयर डेवनपोर्ट ने WWE के साथ 2021 में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। वो पहले NXT UK ब्रांड का हिस्सा बनीं और फिर NXT में रहते हुए अपना नाम कमाया। ब्लेयर जब NXT में धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही थीं, तो अचानक उन्हें मेन रोस्टर पर बुलाया गया। वो SmackDown का हिस्सा बनीं और फैंस को उनसे बहुत उम्मीद थी। हालांकि, WWE ने उन्हें पर्याप्त मौके नहीं दिए और वो ज्यादातर समय एक्शन से दूर रहीं। अब उन्हें रिलीज कर दिया गया है। देखना होगा कि डेवनपोर्ट का अगला कदम क्या होता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications