4 बड़ी दुश्मनियां जो Money in the Bank के बाद WWE में देखने को मिल सकती हैं

MITB के बाद WWE में शुरू हो सकती हैं ये बड़ी दुश्मनियां
MITB के बाद WWE में शुरू हो सकती हैं ये बड़ी दुश्मनियां

WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी से ठीक पहले स्मैकडाउन (SmackDown) में लाइव क्राउड की वापसी हुई। उससे ये भी लगभग तय हो चला था कि Money in the Bank पीपीवी में कई दुश्मनियां अंतिम रूप ले सकती हैं।

WWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे जो पिछले एक साल में बिना लाइव क्राउड के अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, दूसरी ओर कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिन्हें फैंस के सामने परफॉर्म करना अधिक पसंद है। इसलिए लाइव ऑडियंस की वापसी के बाद स्टोरीलाइंस भी उसी अनुसार आगे बढ़ेंगी कि किस सुपरस्टार को फैंस का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

Money in the Bank पीपीवी में भी कुछ स्टोरीलाइंस का अंत देखा गया, वहीं कुछ समरस्लैम (Summerslam) तक जारी रहने वाली हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 बड़ी दुश्मनियों से आपको अवगत कराएंगे, जो हमें Money in the Bank 2021 के बाद देखने को मिल सकती हैं।

WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस vs जॉन सीना

जॉन सीना
जॉन सीना

WWE Money in the Bank 2021 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और ऐज के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ा गया, जिसके अंतिम क्षणों में सैथ रॉलिंस के दखल के बाद रेंस ने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। अभी ट्राइबल चीफ अपनी जीत को ढंग से सेलिब्रेट भी नहीं कर पाए थे, तभी जॉन सीना के म्यूजिक को सुनकर फैंस झूम उठे।

Money in the Bank पीपीवी से पहले कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि Summerslam में जॉन सीना vs रोमन रेंस मैच हो सकता है। इसलिए अब 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने वापसी कर इन अफवाहों को सच का रूप दिया है। इसके अलावा जॉन ने ये भी संकेत दिए कि वो Summerslam से पूर्व लगभग सभी SmackDown एपिसोड्स में नजर आ सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि जॉन vs रेंस फ्यूड रेटिंग्स के मामले में WWE के लिए कितनी फायदेमंद साबित होती है।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

ड्रू मैकइंटायर vs जिंदर महल

जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर
जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर

जिंदर महल ने कुछ समय पहले ही WWE में वीर और शैंकी के साथ वापसी की थी और वापसी के बाद उनके रियल लाइफ फ्रेंड ड्रू मैकइंटायर उनके सबसे बड़े दुश्मन बने हुए हैं। मैकइंटायर MITB लैडर मैच का हिस्सा रहे, जिसमें महल, वीर और शैंकी द्वारा मैकइंटायर पर अटैक करना संकेत देता है कि मैकइंटायर vs महल फ्यूड कम से कम Summerslam तक जारी रहने वाली है। इस बीच मैकइंटायर ब्रीफ़केस जीतने में नाकाम रहे, इसलिए अब वो अपना पूरा ध्यान महल को सबक सिखाने पर लगा पाएंगे।

एजे स्टाइल्स-ओमोस vs रैंडी ऑर्टन-रिडल

आरकेब्रो
आरकेब्रो

Money in the Bank पीपीवी में एजे स्टाइल्स और ओमोस ने द वाइकिंग रेडर्स को हराकर अपने Raw टैग टीम टाइटल्स को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है। द वाइकिंग रेडर्स पर जीत के बाद मौजूदा चैंपियंस को आरकेब्रो (रैंडी ऑर्टन और रिडल) से चुनौती मिल सकती है।

अभी तक ऑर्टन और रिडल ने एक टीम के तौर पर शानदार काम किया है, इसके बावजूद अभी तक वो टैग टीम चैंपियन नहीं बन सके हैं। हालांकि भविष्य में ऑर्टन और रिडल की टीम का टूटना तय है, लेकिन फिलहाल ऑर्टन और रिडल के शानदार मोमेंटम को जारी रखने के लिए उन्हें टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल करना अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। वैसे भी स्टाइल्स और ओमोस को अपने चैंपियनशिप सफर को यादगार बनाने के लिए बड़ी टीमों के खिलाफ जीत की जरूरत है।

सैथ रॉलिंस vs ऐज

सैथ रॉलिंस और ऐज
सैथ रॉलिंस और ऐज

WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज और सैथ रॉलिंस पिछले कई हफ्तों से एक-दूसरे पर तंज कसते आ रहे थे। वहीं Money in the Bank 2021 में रॉलिंस के दखल के कारण ऐज को रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हार झेलनी पड़ी।

मैच के बाद ऐज, रॉलिंस को पीटते-पीटते बैकस्टेज ले गए। उनकी ये झड़प इस बात का स्पष्ट संकेत है कि WWE Summerslam में इनकी भिड़ंत होने वाली है। साल 2014 के एक सैगमेंट में द शील्ड के पूर्व मेंबर ने ऐज का खूब मजाक उड़ाया था और उसी को आधार बनाकर अब इन दोनों के बीच धमाकेदार मैच की नींव रखी जा रही है।