WWE में इस समय द फीन्ड का जलवा देखने को मिल रहा है। हाल ही में हुए ड्राफ्ट में द फीन्ड को स्मैकडाउन से रॉ में भेज दिया गया है। उनके साथ उनकी जोड़ीदार एलेक्सा ब्लिस भी रॉ का हिस्सा बन चुकी हैं। दोनों सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन को फैंस ने अभी तक काफी पसंद किया है।
ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने हाल ही में वापसी के संकेत दिए
इससे पहले एलेक्सा ब्लिस ने कई सुपरस्टार्स के साथ मिलकर अच्छा काम किया है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि द फीन्ड के साथ वह शानदार काम करेंगी। द फीन्ड अपने डरावने किरदार में फैंस का खूब मनोरंजन कर रहे हैं।
रॉ में शामिल होने के बाद हमें द फीन्ड की नई और धमाकेदार स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है। इससे पहले स्मैकडाउन में फैंस पहले ही उनके जबरदस्त मैच और स्टोरीलाइन देख चुके हैं। इस आर्टिकल में उन 4 संभावित स्टोरीलाइन के बारे में बात करेंगे जो Raw में द फीन्ड के लिए बुक की जा सकती हैं।
4. द फीन्ड अपने परिवार में ब्रॉन स्ट्रोमैन का स्वागत कर सकते हैं
ब्रॉन स्ट्रोमैन बनान द फीन्ड के बीच लंबे समय से चल रही दुश्मनी रोमन रेंस की वापसी के साथ खत्म हो गई। रोमन रेंस ने ट्रिपल थ्रेट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड को हराकर यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया था।
वर्तमान में स्ट्रोमैन और द फीन्ड रॉ ब्रांड का हिस्सा हैं, और एलेक्सा ब्लिस जिन्हें इस बात के लिए जाना जाता है कि वह किसी भी सुपरस्टार्स को अपनी ओर कर लेती हैं, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि द फीन्ड की जोड़ीदार एलेक्सा ब्लिस अपनी टीम में ब्रॉन स्ट्रोमैन को शामिल कर लें।
द फीन्ड, ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलेक्सा ब्लिस की जोड़ी अगर एक साथ आती है तो रॉ में बड़ा धमाका होने से कोई नहीं रोक सकता है।