WWE Elimination Chamber 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट अब बीती बात हो चली है, इसलिए अब रेसलमेनिया (WrestleMania 38) की स्टोरीलाइंस पर फोकस किया जाएगा। इस साल के सबसे बड़े शो के लिए कई बड़े मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है और इस हफ्ते रॉ (Raw) में कई स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया।Raw में इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर, डेमियन प्रीस्ट, बियांका ब्लेयर और ऐज समेत कई अन्य सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया। इस बीच द मिज़ को एक नया पार्टनर मिला है, वहीं Raw टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन ने बहुत दिलचस्प मोड़ ले लिया है।इस बीच ऐज ने WrestleMania 38 में अपना विरोधी बनने के लिए अन्य सभी सुपरस्टार्स को चैलेंज किया। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 स्टोरीलाइंस के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें WWE ने इस हफ्ते Raw में बहुत जबरदस्त तरीके से हाइप किया है।#)WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइनWWE@WWEAre we looking at the best tag team on #WWERaw?@FightOwensFight @WWERollins6:46 AM · Feb 22, 20221475243Are we looking at the best tag team on #WWERaw?@FightOwensFight @WWERollins https://t.co/4h67VOxpS0पिछले कुछ समय से RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) और अल्फा अकादमी (चैड गेबल और ओटिस) के बीच Raw टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन दिलचस्प बनी हुई है। आपको याद दिला दें कि 2022 की शुरुआत में अल्फा अकादमी रेड ब्रांड के नए टैग टीम चैंपियंस बने थे।अभी तक इस स्टोरीलाइन में केवल 2 टीम शामिल थीं, लेकिन इस हफ्ते Raw में दिग्गज सुपरस्टार्स की एक टीम ने भी टैग टीम चैंपियंस बनने का दावा किया है। सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस ने Raw के मेन इवेंट में RK-Bro को हराकर इस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में अपनी जगह पक्की की है।WWE@WWEThe 2-for-1 special!@FightOwensFight @WWERollins #WWERaw9:28 AM · Feb 22, 2022950198The 2-for-1 special!@FightOwensFight @WWERollins #WWERaw https://t.co/EosPdPZyu3इस बात की काफी अधिक संभावनाएं हैं कि ये ट्रिपल थ्रेट Raw टैग टीम चैंपियनशिप फ्यूड WrestleMania 38 तक जारी रहने वाली है। जब सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन जैसे दिग्गज रेसलर्स किसी फ्यूड में शामिल हों तो उसका यादगार बनना तय है। दूसरी ओर इस स्टोरीलाइन के दम पर रिडल, चैड गेबल और ओटिस के कैरेक्टर को भी निःसंदेह फायदा ही होगा।