कैनी ओमेगा (Kenny Omega) ने AEW वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद जबरदस्त काम किया है। वो इस समय AEW के टॉप हील सुपरस्टार्स में से हैं। इस समय वो लगातार बड़े सुपरस्टार्स पर जीत दर्ज कर रहे हैं। कैनी ओमेगा को डॉन कैलिस के साथ से काफी फायदा मिला है। इसके अलावा गुड ब्रदर्स के साथ उनका रीयूनियन भी देखने को मिल गया।My uncle wrestled as “The Golden Sheik” and managed @TheDonCallis (also featured in the photo). https://t.co/wShDw4OeUD— Kenny Omega (@KennyOmegamanX) November 5, 2020ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गयाइस समय द क्लीनर AEW के अलावा IMPACT Wrestling और AAA में भी काम कर रहे हैं। उन्होंने इन प्रमोशन्स की टॉप चैंपियनशिप भी जीती है। कई सारे सुपरस्टार्स ने उन्हें हराने की कोशिश की लेकिन अब तक कोई भी सफल नहीं हो पाया। उन्हें AEW चैंपियन बने हुए 200 दिनों से ज्यादा हो गए हैं। कुछ ही समय में वो चैंपियनशिप हार सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो कैनी ओमेगा को हराकर AEW चैंपियन बन सकते हैं।4- नए AEW सुपरस्टार एंड्राडेHe accepted the challenge! Mexico see you in #TriplemaniaXXIX August 14. El acepto el gran reto de #ElIdolo Mexico 🇲🇽 listo para TRIPLEMANIA XXIX 14 de agosto en la Arena ciudad de México @luchalibreaaa #AndradeVsOmega Main Event? Lucha Estrella? 👊🏼👊🏼👊🏼 pic.twitter.com/sLOrr68pYv— “EL IDOLO” ANDRADE (@AndradeElIdolo) May 19, 2021AEW ने हाल ही में एंड्राडे को साइन किया है। यह फेमस सुपरस्टार कैनी को निशाना बना सकता है। उन्होंने WWE से जाने के बाद AEW में कदम रखा और उनके पास कई सारी स्टोरीलाइन मौजूद है। अगस्त में एंड्राडे और कैनी ओमेगा के बीच AAA चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। अगर एंड्राडे को उस मुकाबले में जीत मिलती है तो फिर वो AEW चैंपियन भी बन सकते हैं।ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की पत्नी शे शारियटज़देह के बारे में 5 बातें जो शायद आपको पता नहीं होगीइस मैच का महत्व बढ़ाने के लिए AEW चैंपियनशिप को भी दान पर लगाया जा सकता है। एंड्राडे ने अपने AEW डेब्यू पर बताया था कि वो कंपनी के नए फेस बनेंगे। इसकी शुरुआत AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने और कैनी ओमेगा जैसे दिग्गज को पराजित करने से हो सकती है। वो कैनी को हराने के लिए शानदार विकल्प रहेंगे।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!