4 दिग्गज सुपरस्टार्स जो कैनी ओमेगा को हराकर AEW चैंपियनशिप जीत सकते हैं

WWE
WWE

कैनी ओमेगा (Kenny Omega) ने AEW वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद जबरदस्त काम किया है। वो इस समय AEW के टॉप हील सुपरस्टार्स में से हैं। इस समय वो लगातार बड़े सुपरस्टार्स पर जीत दर्ज कर रहे हैं। कैनी ओमेगा को डॉन कैलिस के साथ से काफी फायदा मिला है। इसके अलावा गुड ब्रदर्स के साथ उनका रीयूनियन भी देखने को मिल गया।

Ad
Ad

ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गया

इस समय द क्लीनर AEW के अलावा IMPACT Wrestling और AAA में भी काम कर रहे हैं। उन्होंने इन प्रमोशन्स की टॉप चैंपियनशिप भी जीती है। कई सारे सुपरस्टार्स ने उन्हें हराने की कोशिश की लेकिन अब तक कोई भी सफल नहीं हो पाया। उन्हें AEW चैंपियन बने हुए 200 दिनों से ज्यादा हो गए हैं। कुछ ही समय में वो चैंपियनशिप हार सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो कैनी ओमेगा को हराकर AEW चैंपियन बन सकते हैं।

4- नए AEW सुपरस्टार एंड्राडे

Ad

AEW ने हाल ही में एंड्राडे को साइन किया है। यह फेमस सुपरस्टार कैनी को निशाना बना सकता है। उन्होंने WWE से जाने के बाद AEW में कदम रखा और उनके पास कई सारी स्टोरीलाइन मौजूद है। अगस्त में एंड्राडे और कैनी ओमेगा के बीच AAA चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। अगर एंड्राडे को उस मुकाबले में जीत मिलती है तो फिर वो AEW चैंपियन भी बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की पत्नी शे शारियटज़देह के बारे में 5 बातें जो शायद आपको पता नहीं होगी

इस मैच का महत्व बढ़ाने के लिए AEW चैंपियनशिप को भी दान पर लगाया जा सकता है। एंड्राडे ने अपने AEW डेब्यू पर बताया था कि वो कंपनी के नए फेस बनेंगे। इसकी शुरुआत AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने और कैनी ओमेगा जैसे दिग्गज को पराजित करने से हो सकती है। वो कैनी को हराने के लिए शानदार विकल्प रहेंगे।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

3- ऑरेंज कैसिडी

Ad

ऑरेंज कैसिडी को AEW में आने के बाद जबरदस्त सफलता मिली। उन्होंने अपने अनोखे कैरेक्टर की मदद से काफी ज्यादा नाम कमाया है। उन्होंने AEW में कई सारे सुपरस्टार्स का सामना किया है और अबतक उन्हें अच्छी तरह बुकिंग भी मिली है। हाल ही में कैनी ओमेगा ने अपने AEW टाइटल को पैक और ऑरेंज कैसिडी के खिलाफ डिफेंड किया था।

ऑरेंज कैसिडी ने अपने मैच के बाद बताया था कि उनकी ओमेगा से दुश्मनी का अभी अंत देखने को नहीं मिला है। ऐसे में उनके बीच एक बार फिर मैच हो सकता है। कैनी ओमेगा एक हील के रूप में काम कर रहे हैं जबकि ऑरेंज कैसिडी टॉप बेबीफेस सुपरस्टार माने जाते हैं। ऑरेंज कैसिडी के पास कैनी से बदला लेने और AEW टाइटल जीतने का मौका रहेगा।

2- क्रिश्चियन केज

youtube-cover
Ad

क्रिश्चियन केज ने कुछ महीने पहले AEW में अपना डेब्यू किया था। इस सुपरस्टार ने आते ही कैनी ओमेगा का सामना करने की इच्छा जताई थी लेकिन मुकाबला संभव नहीं हो पाया। केज ने लंबे समय तक प्रोफेशनल रेसलिंग से दूर रहने के बाद अपनी वापसी की। इस वजह से उन्हें भविष्य में बड़ा मौका मिलना चाहिए।

ओमेगा के साथ भविष्य में उनका मुकाबला टीज़ हो चुका है। उनके बीच जरूर ही एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा। ओमेगा को हराने के लिए अनुभव और जबरदस्त स्किन्स की जरूरत रहेगी। ऐसे में क्रिश्चियन केज बेहतर विकल्प रहेंगे। इसके पहले जॉन मोक्सली और क्रिस जैरिको जैसे पूर्व WWE दिग्गजों ने भी इस टाइटल पर कब्जा किया है।

1- हैंगमैन पेज

youtube-cover
Ad

हैंगमैन पेज असल में कैनी ओमेगा को हराकर उनके AEW टाइटल रन को रोकने के लिए जबरदस्त विकल्प रहेंगे। वो पहले कैनी ओमेगा के टैग टीम साथी थे और उन्होंने मिलकर AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप पर भी कब्जा किया था। बाद में कैनी ओमेगा ने हैंगमैन पेज को अपने ग्रुप में बाहर कर दिया था।

अब तक हैंगमैन पेज को बदला लेने का मौका नहीं मिला है। AEW के पास दोनों सुपरस्टार्स के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच बुक करने का अच्छा मौका रहेगा। वो मिलकर रिंग में धमाका कर सकते हैं। इसके साथ ही हैंगमैन पेज को AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications