क्रिश्चियन केज
क्रिश्चियन को साल 2014 में लगातार चोटों से जूझते रहने के कारण रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी। उसके करीब 6 साल बाद जून 2020 में WWE में चौंकाने वाली वापसी की। उसके बाद वो 2021 मेंस Royal Rumble मैच में भी नजर आए, जहां उन्हें सैथ रॉलिंस ने एलिमिनेट किया।
खबरें तूल पकड़ने लगी थीं कि क्रिश्चियन WWE में फुल-टाइम परफॉरमर के तौर पर वापसी कर सकते हैं। लेकिन मार्च में उनकी AEW के साथ डील साइन करने की पुष्टि हुई। चूंकि उनसे एक साल पहले उनके दोस्त ऐज भी WWE में इन रिंग रिटर्न कर चुके थे, इसलिए फैंस भविष्य में दोनों को साथ में काम करते जरूर देखना चाहेंगे, लेकिन फिलहाल की स्थिति को देखते हुए ऐसा होना शायद संभव नहीं है।
Edited by Aakanksha