कोडी रोड्स
Ad

WWE चाहती तो कोडी रोड्स को एक टॉप लेवल का सुपरस्टार बना सकती थी, लेकिन खराब बुकिंग का ही नतीजा रहा कि उनका स्टारडस्ट किरदार पूरी तरह फ्लॉप साबित हो रहा था। लगातार मिल रही निराशा के कारण आखिरकार 2016 में उन्होंने WWE छोड़ने का फैसला लिया।
कोडी की उम्र अभी केवल 35 साल है, लेकिन AEW में फिलहाल वो ना केवल एक रेसलर बल्कि कंपनी के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट भी हैं। इतने ऊंचे पद पर होना बड़े सम्मान की बात है, इसलिए शायद ऐसा मौका कभी नहीं आएगा जब कोडी को वापस WWE का रुख करना पड़े।
Edited by Aakanksha