सीएम पंक
Ad

सीएम पंक, 2014 में WWE छोड़ने के बाद कई बार कह चुके हैं कि उनका प्रो रेसलिंग में वापसी का कोई मन नहीं है। उनके WWE छोड़ने के कारण से अधिकतर प्रो रेसलिंग फैंस वाकिफ हैं, कंपनी के अधिकारियों और पंक के संबंधों को देखते हुए उनकी वापसी की उम्मीद करना भी सही नहीं है।
पिछले एक साल से ज्यादा समय से शोज़ में लाइव क्राउड मौजूद नहीं रहा है, लेकिन उससे पहले अक्सर बड़े इवेंट्स में क्राउड सीएम पंक! सीएम पंक! चैंट करता हुआ नजर आता था। जाहिर तौर पर फैंस उन्हें वापसी करते देखना चाहते हैं, लेकिन पंक निरंतर वापसी की खबरों को खारिज़ करते आए हैं।
Edited by Aakanksha