WWE के बड़े पीपीवी में एक समरस्लैम (SummerSlam) 2020 को शुरू होने में अब बस कुछ दिनों का ही समय बाकी रह गया है। 23 अगस्त (भारत में 24 अगस्त) को होने वाले इस पीपीवी के लिए WWE कई मुकाबले बुक कर चुकी है और कुछ की बुकिंग होनी अभी बाकी है।ये भी पढ़ें: 3 बड़ी गलतियां जो WWE को SummerSlam 2020 में डॉमिनिक के डेब्यू में नहीं करनी चाहिएशो में फैंस को सैथ रॉलिंस बनाम डॉमिनिक, ड्रू मैकइंटायर बनाम रैंडी ऑर्टन, साशा बैंक्स बनाम असुका, ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम द फीन्ड समेत कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे। फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इस शो का इंतजार है। View this post on Instagram The bitter rivalry between @wwe_asuka and #WWERaw Women’s Champion @sashabankswwe will come to a head in a title showdown at #SummerSlam on Sunday, Aug. 23! A post shared by WWE (@wwe) on Aug 11, 2020 at 7:44am PDTजैसा की हम सभी जानते हैं कि कंपनी अपने शोज़ में सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी जरूर करवाती है। सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी फैंस हमेशा से पसंद करते आएं हैं। ऐसे में समरस्लैम 2020 में भी हमें कई सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिल सकती है।इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स जो समरस्लैम 2020 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं।4. WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियोडॉमिनिक और रे मिस्टीरियोसमरस्लैम 2020 में सैथ रॉलिंस बनाम डॉमिनिक के बीच धमाकेदार मुकाबला बुक किया गया है। लेकिन अफवाहों के मुताबिक इस मुकाबले में डॉमिनिक के पिता रे मिस्टीरियो के दखल देने की संभावना है।रिपोर्ट्स के मुताबकि रे मिस्टीरियो का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है लेकिन इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि वह कभी कंपनी में वापसी कर सकते हैं। अफवाहों के मुताबिक उनके समरस्लैम में बेटे डॉमिनिक के मुकाबले के दौरान वापसी करने की उम्मीद है।फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर रे मिस्टीरियो की समरस्लैम 2020 में वापसी होती है तो इससे उनके बेटे डॉमिनिक को कुछ फायदा होता भी है या नहीं। View this post on Instagram Before @dominik_35 and @wwerollins sign their #SummerSlam contract on #WWERaw, rate Dominik's chances in his debut match 1️⃣ to 🔟 ! A post shared by WWE (@wwe) on Aug 9, 2020 at 8:00am PDT