WWE में वर्तमान समय में सबसे ज्यादा दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के पास है। बता दें, ब्रॉक लैसनर 503 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहे थे, हालांकि, ऐसा लग रहा है कि वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) जल्द ही उनका रिकॉर्ड तोड़ देंगे। अगर WWE चैंपियनशिप की बात की जाए तो सबसे ज्यादा दिनों तक इस टाइटल को अपने पास रखने का रिकॉर्ड सीएम पंक (Cm Punk) के पास है।
बता दें, सीएम पंक 434 दिनों तक चैंपियन बने रहे थे और पिछले कुछ समय में कोई भी WWE चैंपियन पंक के इस रिकॉर्ड के आस-पास भी पहुंच नहीं पाया है। हालांकि, एजे स्टाइल्स (371 दिन) जरूर पंक के इस रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच गए थे। इसी के साथ ही यह सवाल खड़ा होता है कि कौन सा सुपरस्टार सीएम पंक के इस रिकॉर्ड को तोड़ने वाला है। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे ही सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें सीएम पंक के 434 दिनों तक WWE चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड तोड़ना चाहिए।
4- वर्तमान WWE चैंपियन बिग ई
Raw सुपरस्टार बिग ई को WWE चैंपियन बने हुए 40 दिनों से ज्यादा समय बीत चुका है और अभी तक उन्होंने चैंपियन के रूप में काफी प्रभावित किया है। अगर बिग ई की WWE चैंपियन के रूप में परफॉर्मेंस अच्छी होती है तो कंपनी उन्हें लंबे समय तक चैंपियन बने रहने दे सकती है।अगर ऐसा होता है तो वो पंक के 434 दिनों तक WWE चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। बिग ई इस रिकॉर्ड को तोड़ना डिजर्व भी करते हैं क्योंकि वो काफी मेहनत के बाद कंपनी में इस पोजिशन पर पहुंचे हैं।
बिग ई वर्ल्ड चैंपियन के रूप में अपने छोटे रन के दौरान अभी तक बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर जैसे बड़े सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं और यह चीज़ दर्शाती है कि कंपनी ने उनके लिए कितने बड़े प्लान बना रखे हैं। बता दें, Survivor Series में बिग ई के सामने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस नाम की बड़ी चुनौती होगी और यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में बिग ई, रोमन को हरा पाते हैं या नहीं।
3- WWE सुपरस्टार फिन बैलर
WWE सुपरस्टार फिन बैलर वर्तमान समय में Raw का हिस्सा बन चुके हैं और इस ब्रांड में उनके पास WWE चैंपियन बिग ई को चैलेंज करने का शानदार मौका होगा। बता दें, फिन बैलर अपने मेन रोस्टर करियर के दौरान केवल एक बार यूनिवर्सल चैंपियन बन पाए हैं और इंजरी की वजह से बैलर को चैंपियन बनने के अगले दिन ही टाइटल छोड़ना पड़ा था।
इसके बाद से ही बैलर को मेन रोस्टर में वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका नहीं मिला है। चूंकि, बैलर काफी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं इसलिए उन्हें आने वाले समय में Raw में WWE चैंपियन बनने का मौका चाहिए और वो सीएम पंक के 434 दिनों तक WWE चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड भी तोड़ना डिजर्व करते हैं। बता दें, बैलर NXT में दो अलग-अलग मौकों पर 292 और 212 दिनों तक NXT चैंपियन बने रहे थे।
2- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस पहले भी यूनिवर्सल चैंपियन और WWE चैंपियन के रूप में खुद को साबित कर चुके हैं। देखा जाए तो रॉलिंस को वर्ल्ड चैंपियनशिप जीते हुए लंबा वक्त बीत चुका है इसलिए आने वाले समय में Raw में उन्हें WWE चैंपियन बनने का मौका दिया जा सकता है।
बता दें, रॉलिंस के नाम 220 दिनों तक WWE चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड है और उन्हें चोटिल होने की वजह से अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था। अगर रॉलिंस चोटिल ना हुए होते तो वो शायद काफी पहले ही पंक के रिकॉर्ड को तोड़ चुके होते। यही कारण है कि सैथ रॉलिंस को पंक का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका मिलना चाहिए।
1- WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस
WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस को मेन रोस्टर में आने के बाद भी डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया है। कैरियन क्रॉस एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें NXT की तरह ही मेन रोस्टर में भी हराना काफी मुश्किल रहा है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी क्रॉस को मेन इवेंट स्टार के रूप में बुक करना चाहती है।
अगर ऐसा है तो कैरियन क्रॉस भविष्य में WWE चैंपियन बन सकते हैं। अगर क्रॉस WWE चैंपियन बन जाते हैं तो उन्हें हराना काफी मुश्किल होगा। यही वजह है कि क्रॉस, सीएम पंक के 434 दिनों तक WWE चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ने के बड़े दावेदार हैं।