साल 2020 अब आखिरी महीनों में प्रवेश कर चुका है और कुछ ही हफ्तों में हम सभी नए सत्र में प्रवेश कर चुके होंगे। इसी के साथ रॉयल रंबल से WWE के भी नए सीजन की शुरुआत होगी, एक ऐसा इवेंट जिसमें हर बार दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी देखी जाती रही है।
फिलहाल सुपरस्टार्स WWE TLC 2020 की तैयारियों में जुटे हैं, जो इस साल का आखिरी पीपीवी होगा। शो में रोमन रेंस से लेकर ड्रू मैकइंटायर, साशा बैंक्स और द न्यू डे को भी अपने-अपने टाइटल्स को डिफेंड करना है। शो की समाप्ति के तुरंत बाद रॉयल रंबल की तैयारियां शुरू हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिनसे WWE TLC 2020 में रोमन रेंस और केविन ओवेंस का मैच समाप्त हो सकता है
रॉयल रंबल से ही अक्सर रेसलमेनिया के लिए स्टोरीलाइंस की शुरुआत देखी जाती है। इसलिए रेसलमेनिया 37 की दृष्टि से 2021 रॉयल रंबल का बिल्ड-अप भी अच्छा रहना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन कुछ सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जिन्हें रॉयल रंबल 2021 से पहले एक भी मैच में हार नहीं मिलनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: 4 बड़ी दुश्मनी जो WWE TLC 2020 के बाद शुरू हो सकती हैं
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर
एक तरफ जहां WWE रॉयल रंबल 2020 में ऐज की ऐतिहासिक वापसी देखने को मिली वहीं ड्रू मैकइंटायर ने भी रॉयल रंबल मैच जीतकर अपने करियर को नई शुरुआत दी। इसी का नतीजा था कि उन्हें रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच प्राप्त हुआ।
लैसनर के खिलाफ जीत दर्ज कर पहली बार अपने करियर में चैंपियन बने। इस दौरान रैंडी ऑर्टन के खिलाफ कई जीत दर्ज की लेकिन उन्हें अंत में चैंपियनशिप गंवानी भी पड़ी मगर उन्हें दोबारा चैंपियन बनने के लिए भी ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ा।
मैकइंटायर मौजूदा WWE चैंपियन हैं और TLC 2020 में उन्हें एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपनी बेल्ट को डिफेंड करना होगा। उनका बेबीफेस किरदार और चैंपियनशिप सफर फिलहाल चरम पर है, इसलिए उन्हें TLC के बाद अगले पीपीवी तक एक भी हार मिलने का मतलब बड़े नुकसान के समान होगा।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो WWE TLC 2020 में वापसी कर सकते हैं
साशा बैंक्स
एक समय था जब साशा बैंक्स ने अगस्त 2019 में नए लुक में वापसी की, जो उन्हें बड़ी हील सुपरस्टार के तौर पर प्रदर्शित कर रहा था। उन्होंने अगले एक साल तक विलन रेसलर का किरदार जरूर निभाया लेकिन अब वो विमेंस डिविजन की सबसे बड़ी बेबीफेस सुपरस्टार्स में एक बन चुकी हैं।
इन दिनों कार्मेला उनकी सबसे बड़ी दुश्मन बनी हुई हैं और उनका नया कैरेक्टर अभी भी बिल्ड-अप के दौर से गुजर रहा है।
अगर WWE कार्मेला को जीत के लिए बुक भी करना चाहती है तो वो उन्हें साशा के खिलाफ नहीं मिलनी चाहिए। क्योंकि कार्मेला को पुश देने के चक्कर में मौजूदा चैंपियन का किरदार कमजोर पड़ सकता है।
द फीन्ड
ब्रे वायट का किरदार अब ऐसा हो चुका है जो अधिकतर शोज़ में नजर तो आते हैं लेकिन महीने में 1 या 2 मैचों का ही हिस्सा बनते हैं। इस समय रैंडी ऑर्टन के खिलाफ उनकी स्टोरीलाइन हफ्ते दर हफ्ते नया रूप लेती जा रही है।
ऑर्टन ने कुछ समय पहले ही चौदहवीं बार WWE चैंपियन बनने की उपलब्धि प्राप्त की थी। इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त करने के बाद विंस मैकमैहन शायद उन्हें हार के लिए बुक कर सकते हैं। इससे WWE को द फीन्ड को ज्यादा से ज्यादा फायदा देने का प्लान तैयार करना चाहिए।
रोमन रेंस
फिलहाल WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, केविन ओवेंस के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं और संभावनाएं बेहद कम हैं कि TLC 2020 के बाद इनकी दुश्मनी जारी रहेगी।
ऐसा इसलिए क्योंकि रेसलमेनिया 37 के लिए रोमन के द रॉक या गोल्डबर्ग जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। वहीं साल 2020 के आखिरी पीपीवी में ओवेंस की जीत की संभावनाएं ना के बराबर हैं।
लैजेंड सुपरस्टार्स के खिलाफ दुश्मनी के शुरू होने से पहले रोमन रेंस को अधिकतर मैचों में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है, जिससे उन्हें ताकतवर दिखाया जा सके।