बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माना जा सकता है। इस सुपरस्टार ने WWE चैंपियन रहते हुए जबरदस्त काम किया है। WWE ने उन्हें काफी बढ़िया तरह से बुक किया है और उनका यह टाइटल रन सभी फैंस को पसंद आएगा। उन्हें चैंपियन रहते हुए काफी समय हो गया है। उन्होंने ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) जैसे पूर्व WWE चैंपियंस को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया है।THE ALL MIGHTY 💪Bobby Lashley retains the WWE championship at #MITB pic.twitter.com/3LQsfoSthM— B/R Wrestling (@BRWrestling) July 19, 2021WWE में अक्सर टाइटल चेंज होते हैं। भविष्य में बॉबी लैश्ले भी अपनी WWE चैंपियनशिप को हार सकते हैं। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो बॉबी लैश्ले के टाइटल रन को रोकने के लिए जबरदस्त विकल्प रहेंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो बॉबी लैश्ले को हराकर WWE चैंपियनशिप जीतने के लिए सबसे बेहतर विकल्प रह सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार बिग ईWhat if: Bobby Lashley beats Goldberg in less than 5 minutes, then Big E cashes in and they have a 15-20 minute match at #SummerSlam?🤔 #MITB pic.twitter.com/EfHnTAxC0b— ChanMan (@ChandranTheMan) July 19, 2021बिग ई ने हाल ही में Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता था। इस सुपरस्टार का करियर अब पूरी तरह बदल गया है। वो कभी भी किसी एक चैंपियन पर कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन कर सकते हैं। रोमन रेंस अभी बतौर यूनिवर्सल चैंपियन काफी अच्छा काम कर रहे हैं और उनसे टाइटल छीनना एक बेहतर विकल्प नहीं होगा। ऐसे में WWE के पास बिग ई के कैश-इन के लिए बॉबी लैश्ले एक अच्छे विकल्प रहेंगे।बिग ई को WWE चैंपियन बनने का मौका मिल सकता है। वो आने वाले समय में कभी भी लैश्ले पर कैश-इन कर सकते हैं। बिग ई पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप से ज्यादा WWE चैंपियनशिप सूट करने वाली हैं। बॉबी लैश्ले की न्यू डे के साथ पहले ही दुश्मनी रही है और उनका पलड़ा अंत में भारी रहा था। देखा जाए तो बिग ई अपने साथियों का बदला लेने के लिए भी बॉबी लैश्ले को निशाना बना सकते हैं। स्टोरीलाइन के हिसाब से लैश्ले के टाइटल रन को रोकने के लिए बिग ई ज्यादा बेहतर विकल्प रहेंगे।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!