4 सुपरस्टार्स जो WWE में लंबे समय से चैंपियनशिप हासिल करने के लिए तरस रहे हैं

WWE
इन स्टार्स को कब मिलेगी WWE में सफलता? (Photo: WWE.com)

Superstars Surprisingly Long Title Droughts: WWE रोस्टर इस समय कई टॉप सुपरस्टार्स से भरा हुआ है, जो काफी लोकप्रिय और रिंग में काफी तगड़ा एक्शन दिखाते हैं। ट्रिपल एच (Triple H) के एरा में कंपनी के अंदर अच्छा काम हो रहा है। सभी को उनकी मजबूती और क्षमता के अनुसार बढ़िया पुश दिया जा रहा है। कुछ रेसलर्स को चैंपियन बनाकर कंपनी द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। हालांकि, कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने लंबे समय से टाइटल नहीं जीता है। एक तरह से कहा जाए तो ये गोल्ड पाने के लिए तरस रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उन चार सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो लंबे समय से चैंपियनशिप हासिल करने के लिए तरस रहे हैं।

#4 WWE सुपरस्टार चैड गेबल को नहीं मिली सफलता

youtube-cover

चैड गेबल ने अपनी मेहनत के दम पर Raw में बड़ा नाम बना लिया है। एकदम से वो फैंस के बीच लोकप्रिय हो गए हैं। हील बनने के बाद तो उनकी पॉपुलैरिटी और ज्यादा बढ़ गई है। वो Wyatt Sick6 के पहले प्रतिद्वंदी बने और एक शानदार राइवलरी प्रदान की। हालांकि, आखिरी बार एक चैंपियन के रूप में उन्हें जाने हुए बहुत लंबा समय हो गया। उन्होंने अंतिम बार ओटिस के साथ मार्च, 2022 में Raw टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की थी।

#3 WWE दिग्गज शेमस कब हासिल करेंगे चैंपियनशिप?

शेमस का नाम दिग्गजों की लिस्ट में आता है। लंबे समय से वो WWE में काम कर रहे हैं। रिंग के अंदर जब वो कदम रखते हैं तब एक अच्छा मैच देकर जाते हैं। मौजूदा समय में भी शेमस एक अलग ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं। शेमस लंबे टाइम से चैंपियन बनने में नाकाम रहे हैं। अगस्त, 2021 में अंतिम बार उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी।

#2 WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को टाइटल जीते हुए हो गया लंबा वक्त

youtube-cover

एजे स्टाइल्स जून के बाद से WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। स्टाइल्स को साल 2024 में कई बार टाइटल शॉट मिल चुके हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। रेसलिंग की दुनिया में स्टाइल्स का बहुत बड़ा नाम है। WWE में भी वो अपने खास प्रदर्शन से फैंस के दिलों में जगह बना चुके हैं। स्टाइल्स का आखिरी चैंपियनशिप रन अगस्त, 2021 में था। उन्होंने ओमोस के साथ मिलकर Raw टैग टीम टाइटल जीता था। 133 दिनों तक वो चैंपियन रहे थे।

#1 WWE स्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन आखिरी बार साल 2020 मे बने थे चैंपियन

ब्रॉन स्ट्रोमैन एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने अपनी ताकत से हमेशा सभी को प्रभावित किया है। रिंग में दबदबा कैसे बनाया जाता है वो उनसे सीखना चाहिए। WWE में दोबारा वापसी के बाद से उनकी बुकिंग कुछ खास नहीं रही है। ब्रॉन ने कंपनी में अपना आखिरी टाइटल अगस्त, 2020 में जीता था। उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल की थी। अब देखना होगा कि स्ट्रोमैन का गोल्ड पाने का सूखा कब खत्म होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now