डब्लू डब्लू ई (WWE) ने WCW को हराया क्योंकि विंस के पास स्टीव ऑस्टिन और द रॉक जैसे टॉप स्टार्स एक समय पर मौजूद थे। अब WWE के लिए इस प्रकार के सुपरस्टार्स को ढूंढना बहुत ज्यादा मुश्किल है। दोनों ने कई सालों तक कंपनी को अपने दम पर चलाया था।
ये दोनों रेसलर्स WWE के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक है। दोनों ही अब रेसलिंग से दूर हैं और दूसरे क्षेत्र में नाम कमा रहे हैं। द रॉक और स्टोन कोल्ड शानदार सुपरस्टार्स रहे हैं लेकिन कुछ रेसलर्स ने उन्हें भी पराजित किया है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 4 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को हराया है।
#4 द अंडरटेकर
द अंडरटेकर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। द अंडरटेकर ने स्टोन कोल्ड को 1999 में ओवर द ऐज पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए हराया था। इस मैच में शेन मैकमैहन स्पेशल गेस्ट रेफरी थे और उन्होंने द डेडमैन की मैच जीतने में मदद की थी।
ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2019 में शादी की
द रॉक और द अंडरटेकर के बीच कई मौकों पर मैच हो चुका है। टेकर ने 18 सितंबर 2000 के रॉ के एक एपिसोड में पूर्व चैंपियन को हराया था। यह चौंकाने वाली हार थी क्योंकि रॉक रॉ में बहुत कम हारते थे।
#3 कर्ट एंगल
कर्ट एंगल उन सुपरस्टार्स में से एक है जिन्होंने ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना और द अंडरटेकर को हराया है। 2001 में जब स्टीव ऑस्टिन हील बन गए और उन्होंने WWE चैंपियनशिप जीत ली थी, तब कर्ट एंगल ने उन्हें हराया था।
एंगल ने अपने सबमिशन मूव के जरिए ऑस्टिन को टेप-आउट किया था। इसके अलावा नो मर्सी 2000 पीपीवी में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने द रॉक को WWE चैंपियनशिप के लिए पराजित किया था। इस मैच में रिकिशी ने इंटरफेरेंस की थी लेकिन कर्ट ने इसके बाद भी जीत हासिल की।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 ट्रिपल एच
ट्रिपल एच ने लगभग हर दिग्गज सुपरस्टार को पराजित किया है। "स्टोन कोल्ड" स्टीव ऑस्टिन और ट्रिपल एच के बीच 'थ्री स्टेजेस ऑफ हेल मैच' हुआ था। इस मैच में हंटर का पलड़ा भारी रहा था।
उन्होंने एक रात में ऑस्टिन को 2 बार पिन किया था। ट्रिपल एच और द रॉक के बीच कई मौकों पर मैच हुए हैं जिसमें से जजमेंटल डे पीपीवी में सिर्फ 1 घंटे में हंटर ने द रॉक को 6 बार हराया था। द रॉक ने भी हंटर को 5 बार पराजित किया है।
#1 क्रिस जैरिको
जैरिको ने सिर्फ एक ही रात में दोनों दिग्गजों को पराजित किया है। 9 दिसंबर 2001 को हुए Vengeance पीपीवी में क्रिस जैरिको का पहला मैच द रॉक के खिलाफ WCW चैंपियनशिप के लिए हुआ था। इस मैच में रॉक को हार का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद उनका मैच स्टीव ऑस्टिन के साथ हुआ था। इस मैच में भी जैरिको को जीत मिली थी और वह WWE चैंपियनशिप भी जीत गए थे। दोनों टाइटल्स जीतने के साथ ही वह पहले अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बन गए थे।
ये भी पढ़ें:- पूर्व WWE चैंपियन ने सैथ रॉलिंस का 'फैमिली' में स्वागत किया