डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार्स को साल में 300 दिनों तक काम करना रहता है। इस कारण से वह बहुत सारे दूसरे रेसलर्स को दोस्त बना पाते हैं। WWE के इस सफर के दौरान कई सारे सुपरस्टार्स नए दोस्त बनाने के साथ रिलेशन भी बना लेते हैं। सारा लोगन, रेमंड रॉव, लियो रश और रिक फ्लेयर जैसे कई WWE सुपरस्टार्स ने 2018 में शादी की है। इस साल भी बहुत से रेसलर्स ने शादी की और आज हम उन्हीं कुछ 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने 2019 में शादी की।#4 हम्बर्टो कैरिलो View this post on Instagram Mr. & Mrs. Ayer me casé legalmente con mi mejor amigo, mi compañero de aventuras y tristezas, y no pudo ser mejor, una cena pequeña solo nuestras familias y llena de detalles que nos encantan, te amo eternamente mi @humberto_wwe ❤️ #civilwedding #mrandmrs #esposos #wedding #weddingdress A post shared by Tania🌼 (@taniaramirezca) on Jul 28, 2019 at 12:40pm PDTहम्बर्टो कैरिलो ने पिछले कुछ समय से 205 लाइव में अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा नाम कमाया है। कुछ समय पहले जुलाई के महीने में कैरिलो ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रैंड तानिया रमिरेज़ के साथ शादी कर ली है।ये भी पढ़ें:- पूर्व WWE चैंपियन ने सैथ रॉलिंस का 'फैमिली' में स्वागत कियाइस कपल ने मई में सगाई की घोषणा की थी और दो महीने बाद ही वह शादी के बंधन में बंध गए। कैरिलो की पत्नी ने जुलाई में इंस्टाग्राम पर इस बाद की पुष्टि की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ समय बाद 205 लाइव बंद हो रहा है। अब देखना होगा कि कैरिलो किस ब्रांड में जाते हैं।#3 निकी क्रॉस और किलियन डैन View this post on Instagram You can have this dance and all the others @KillianDain Thank you to @mrdavidjwilson @Elaine wilson25 and my sis for capturing these. After getting married in January, we’re delighted we could go home and celebrate with those we love. @theatrecottiers was the perfect venue! Thank you everyone for the well wishes and those who travelled far to make it on our special day! @minervasbridal for my beautiful dress! A post shared by Nikki Cross (@nikkicrosswwe) on Jun 23, 2019 at 8:53am PDTनिकी क्रॉस और किलियन डैन बहुत लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। इस कपल ने पिछले साल सगाई की घोषणा की थी जहां बताया गया था कि दोनों लगभग 1 दशक से साथ है। WWE में आने के बाद दोनों NXT में सैनिटी के लिए साथ दिखाई देने लगे।बहुत से लोगों को लग रहा था कि दोनों ने 1 साल पहले ही शादी कर ली है। निकी क्रॉस ने कुछ महीनों पहले बताया कि दोनों ने साल के शुरुआती दौर में ही शादी की थी। निकी क्रॉस अभी विमेंस टैग टीम चैंपियन है और डैन NXT का हिस्सा है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं