कुछ समय पहले बैकी लिंच ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट के द्वारा बताया था कि उन्होंने सैथ रॉलिंस के साथ सगाई कर ली है। इसके बाद अब डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार और पूर्व चैंपियन शेमस ने इस विषय पर एक शानदार जवाब दिया और द आर्किटेक्ट का 'फैमिली' में स्वागत किया।यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस और रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच के रिलेशनशिप के बारे में हर एक रेसलिंग फैन को बहुत अच्छे से पता है। कुछ महीनों पहले दोनों ने अपने रिश्ते की जानकारी दी थी और इसके बाद WWE ने इस कपल को टीवी पर भी दिखाया था।इस दौरान एक बहुत जबरदस्त वीडियो भी वायरल हुई जिसमें यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रेसलमेनिया में बैकी की बड़ी जीत पर भावुक हो गए थे। इस कपल ने एक्सट्रीम रूल्स में बैरन कॉर्बिन और लेसी इवांस के खिलाफ एक मिक्स्ड टैग टीम मैच में काम किया था और मैच भी जीता था। ये भी पढ़ें:- WWE न्यूज़: जॉन सीना भी हुए कोहली के 'विराट' फैन, सोशल मीडिया पर किया जबरदस्त पोस्ट कुछ समय पहले 'द मैन' लिंच ने अपने ट्विटर एकाउंट पर सैथ रॉलिंस के साथ फोटो डाली थी और इस दौरान उन्होंने सगाई के संकेत भी दिए थे। रॉ विमेंस चैंपियन ने लिखा था कि यह उनके जीवन का सबसे अच्छा दिन है। ट्वीट के कुछ समय बाद शेमस ने इसका जवाब काफी शानदार तरह से दिया।Welcome to The Family Seth ☘️👊🏻 https://t.co/nZ1DEcx5LX— Sheamus (@WWESheamus) August 23, 2019पूर्व WWE चैंपियन शेमस ने अपने जवाब में सैथ रॉलिंस का फैमिली में स्वागत किया। उन्होंने लिखा,"फैमिली में स्वागत है सैथ।" शेमस और बैकी दोनों ही आयरलैंड से है और इस कारण से वह अच्छे दोस्त भी है। द मैन कई मौकों पर केल्टिक वारियर के यूट्यूब चैनल पर भी दिखाई दे चुकी है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं