जॉन सीना डब्लू डब्लू ई (WWE) और हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने WWE में 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है जो अपने-आप में एक अटूट रिकॉर्ड है। सीना 2017-18 से WWE से बतौर पार्ट-टाइमर काम कर रहे हैं और फिल्मों में अपना ध्यान लगा रहे हैं।जॉन सीना हमेशा से ही अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर काफी सारी अजीब पोस्ट करते रहते हैं। फैंस के लिए उनकी पोस्ट को समझना काफी ज्यादा कठीन रहता है क्योंकि वह कैप्शन नहीं लिखते हैं। जॉन सीना ज्यादातर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और बिग ई से जुड़ी मीम (meme) तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डालते हैं।लगभग 1 महीने पहले उन्होंने विराट कोहली की एक अजीब तस्वीरें डाली थी जिसपर फैंस ने काफी अच्छा रिएक्शन दिया था। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस पर भी पूर्व WWE चैंपियन ने भारत को शुभकामनाएं दी थी। वह भारत या भारतीय सेलिब्रिटी से जुड़ी फोटो डालते रहते हैं।ये भी पढ़ें:- जॉन सीना ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की एक खास फोटो डालकर फैंस को चौंकाया View this post on Instagram A post shared by John Cena (@johncena) on Aug 20, 2019 at 6:26am PDTकुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर जॉन सीना ने विराट कोहली से जुड़ी एक जबरदस्त फ़ोटो पोस्ट की। इस पोस्ट में विराट कोहली के 2016 और 2019 के वर्कआउट की कोलाज फोटो दिखाई दे रही है। दरअसल, कुछ समय पहले विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट की थी। जिसमें कोहली बता रहे थे कि वह एक ही वर्कआउट को 3 सालों तक कर रहे थे। View this post on Instagram Always take more time to get the technique right before wanting to take the weight up. Same exercise 3 years apart. Regular work on it and constantly focusing on technique has improved my mobility and full body strength too. So always be patient with learning something new. Stay fit stay healthy 💪💯 A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Aug 7, 2019 at 7:45pm PDT23 सेकेंड की लंबी वीडियो में वह एक जबरदस्त एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे थे। जॉन सीना ने विराट कोहली की इस वीडियो की फोटो अपने अधिकारिक अकाउंट के द्वारा पोस्ट की। जॉन सीना ने इससे पहले वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय कप्तान की तस्वीर डाली थी और 2016 में भी उन्होंने विराट की फोटो पोस्ट की थी। अब देखना होगा कि विराट कोहली पूर्व WWE चैंपियन की पोस्ट का किस प्रकार से जवाब देते हैं?WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं