अब ऐसा लग रहा है कि WWE के हर मेन इवेंट सुपरस्टार को नुकसान हो रहा है। पहले रोमन रेंस को बीमारी के कारण कंपनी से कुछ समय के लिए जाना पड़ा। उसके बाद एलेक्सा ब्लिस को चोट लगी। उसके बाद बैकी लिंच के चेहरे पर चोट लगी और इसके कारण उन्हें सर्वाइवर सीरीज में लड़ने नहीं दिया गया। अब रॉ के बड़े फेस रैसलर ब्रॉन स्ट्रोमैन भी चोटिल हो चुके हैं।
इस हफ्ते की रॉ में तीन बड़े हील रैसलर्स ने मिलकर स्ट्रोमैन पर हमला किया और इसके कारण उन्हें असली चोट भी लगी। अब स्ट्रोमैन की सर्जरी होने वाली है और यह कोई नहीं जानता कि स्ट्रोमैन 4 हफ्तों के अंदर रिकवर होके कॉर्बिन का सामना कर पाएंगे या नहीं।
अगर वह कॉर्बिन का सामना करके उन्हें नहीं हराएंगे तो रॉयल रम्बल में उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने नहीं दिया जाएगा।
इस समय रॉ में कुछ ऐसे रैसलर्स हैं जो स्ट्रोमैन कि जगह लैसनर का सामना कर सकते हैं। आइए जानते है उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जो स्ट्रोमैन की जगह लैसनर का सामना कर सकते हैं।
#4 इलायस
जब से WWE ने इलायस को साइन किया है तब से इनका करियर अच्छा बन गया है। NXT के अंदर इन्हे कभी भी एक मेन इवेंट सुपरस्टार के तौर पर पुश नहीं किया गया लेकिन मेन रोस्टर में आने के बाद चीज़ें बदल गईं।
इलायस रॉ के एक बड़े हील रैसलर बने जिन्हें एक समय पर फैंस की तरफ से सबसे बड़ी बू भी सुनने को मिली थी। हालांकि रेंस के जाने के बाद कंपनी ने इन्हे एक फेस रैसलर बना दिया और उसके बाद से ही इनके लिए चीज़ें बदलने लगीं।
अगर लैसनर और इलायस का मैच होता भी है तो एक बात तो तय है कि इलायस, लैसनर को हराकर टाइटल तो नहीं जीतने वाले हैं लेकिन लैसनर के साथ लड़ने से ही इन्हे काफी फायदा हो जाएगा।
WWE की सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
#3 बॉबी लैश्ले
इस मैच के होने की अफवाहें काफी लंबी समय से आ रही हैं। लैश्ले इस समय एक हील रैसलर हैं और स्ट्रोमैन को चोटिल करने में इनका भी हाथ था। फैंस इस बड़े मुकाबले का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन WWE इस मुकाबले को नहीं करा रही है।
अगर लैश्ले आने वाले समय में ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिप्लेस करते हैं तो हम उम्मीद कर सकते हैं की इनका और लैसनर का मुकाबला काफी शानदार होगा। सर्वाइवर सीरीज में लैसनर ने डेनियल ब्रायन के साथ मिलकर एक शानदार मुकाबला दिया जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया था। जरूरी नहीं है कि लैश्ले लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतेंगे लेकिन इन दोनों का मुकाबला कराने में कोई बुराई नहीं है।
इन दोनों कि दुश्मनी को फैंस भी काफी पसंद करेंगे लेकिन तभी जब कंपनी इस मैच कि बुकिंग अच्छी तरीके से करेगी। फ़िलहाल तो लैश्ले कि दुश्मनी इलायस के साथ चल रही है लेकिन जल्द ही वह लैसनर के साथ दुश्मनी शुरू कर सकते हैं।
#2 बैरन कॉर्बिन
क्राउन ज्वेल पे-पर-व्यू में हमें ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच देखने को मिला था जिसमें कॉर्बिन कि वजह से स्ट्रोमैन की हार हुई थी। कॉर्बिन ने मैच शुरू होने से पहले ही स्ट्रोमैन पर हमला कर दिया था जिसके कारण लैसनर को उन्हें हारने में थोड़ी आसानी हुई।
लैसनर को कॉर्बिन की मदद की जरूरत तो नहीं थी लेकिन फिर भी कॉर्बिन इस बात के चलते अपने आप को लैसनर के खिलाफ एक मैच में शामिल कर सकते हैं। वह इस समय रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर हैं और इस कारण उन्हें किसी क्वालीफाइंग मैच का हिस्सा नहीं बनना होगा और वह आसानी से लैसनर के खिलाफ लड़ सकते हैं।
संभावनाएं काफी कम हैं कि कॉर्बिन अगले साल रॉयल रम्बल में लैसनर को हराकर उनसे टाइटल जीत लेंगे लेकिन अगर कॉर्बिन कि हार भी होती है तो उससे उन्हें ज्यादा नुकसान भी नहीं होगा।
#1 ड्रू मैकइन्टायर
इस समय स्ट्रोमैन के अलावा मैकइंटायर ही एक ऐसे रैसलर हैं जो लैसनर के लिए सबसे अच्छे विरोधी साबित हो सकते हैं। मैकइंटायर ने अपने शानदार काम के चलते सभी को प्रभावित किया है और इस कारण उन्हें कंपनी के अंदर बड़ा पुश भी मिल रहा है।
मैकइंटायर ने स्ट्रोमैन पर बिना किसी दर के हमला किया था और इससे यह साफ़ साबित होता है कि वह किसी से नहीं डरते हैं। लैसनर और मैकइंटायर का मुकाबला काफी शानदार हो सकता है।
अगर इन दोनों रैसलर्स का मैच भी होता है तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि मैकइंटायर रॉ के अगले यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। मैकइंटायर ने अब तक काफी शानदार काम किया है और लैसनर के खिलाफ भी वह ऐसा ही कर सकते हैं। मैकइंटायर आने वाले कुछ समय में एक क्वालीफाइंग मैच को जीतकर इस मुकाबले में खुद को शामिल कर सकते हैं।
लेखक- केविन कूपर अनुवादक- ईशान शर्मा