4 रैसलर्स जो रॉयल रम्बल में स्ट्रोमैन की जगह लैसनर का सामना कर सकते हैं 

wwe cover image

#3 बॉबी लैश्ले

Ad
If Lashley replaces Strowman, a brutal match will be seen at Royal Rumble

इस मैच के होने की अफवाहें काफी लंबी समय से आ रही हैं। लैश्ले इस समय एक हील रैसलर हैं और स्ट्रोमैन को चोटिल करने में इनका भी हाथ था। फैंस इस बड़े मुकाबले का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन WWE इस मुकाबले को नहीं करा रही है।

Ad

youtube-cover
Ad

अगर लैश्ले आने वाले समय में ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिप्लेस करते हैं तो हम उम्मीद कर सकते हैं की इनका और लैसनर का मुकाबला काफी शानदार होगा। सर्वाइवर सीरीज में लैसनर ने डेनियल ब्रायन के साथ मिलकर एक शानदार मुकाबला दिया जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया था। जरूरी नहीं है कि लैश्ले लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतेंगे लेकिन इन दोनों का मुकाबला कराने में कोई बुराई नहीं है।

इन दोनों कि दुश्मनी को फैंस भी काफी पसंद करेंगे लेकिन तभी जब कंपनी इस मैच कि बुकिंग अच्छी तरीके से करेगी। फ़िलहाल तो लैश्ले कि दुश्मनी इलायस के साथ चल रही है लेकिन जल्द ही वह लैसनर के साथ दुश्मनी शुरू कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications