स्मैकडाउन का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया था। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने शो के लिए कुछ सैगमेंट का एलान किया था। खैर, शो में कई सारे बड़ी चीज़ें हुई थी। मेन इवेंट शानदार था वहीं शुरुआती प्रोमो सैगमेंट्स भी जबरदस्त थे। बीच में 1-2 बढ़िया मैच देखने को मिले।
TLC के पहले स्मैकडाउन के एपिसोड को अच्छे तरीके से बुक किया। खैर, ब्लू ब्रांड का यह एपिसोड सुपरस्टार्स की अच्छी परफॉर्मर्स की वजह से खास बना है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 4 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने स्मैकडाउन के एपिसोड को खास बनाया।
#4 कोफी किंग्सटन
शो की शुरुआत में किंग कॉर्बिन और डॉल्फ ज़िगलर ने अपना प्रोमो कट किया था। इस दौरान उन्होंने न्यू डे के बारे में बात की थी। बाद में कोफी और बिग ई ने आकर दोनों हील सुपरस्टार्स को चेतावनी दी। इस दौरान एक जबरदस्त चीज़ देखने को मिली जब कोफी ने WWE के किंग को एक थप्पड़ लगा दिया।
उनके इसी थप्पड़ की वजह से शुरुआती सैगमेंट खास बना। इसके अलावा मेन इवेंट में कॉर्बिन और किंग्सटन के बीच मैच हुआ था। यहां भी पूर्व WWE चैंपियन ने शानदार परफॉर्मर्स दी और वह किंग को हराने में लगभग सफल हो ही गए थे। अगर मैच डिस्क्वालिफिकेशन की वजह से खत्म न होता तो शायद हमें टैग टीम चैंपियन की जीत देखने को जरूर मिलती।
लंबे समय बाद ब्लू ब्रांड का एपिसोड कोफी किंग्सटन के नाम रहा जो एक अच्छी बात है।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के WrestleMania 36 के प्रतिद्वंदी का नाम लगभग सामने आया
#3 रोमन रेंस
पिछले हफ्ते ज़िगलर और कॉर्बिन के जबरदस्त अटैक और शर्मनाक हरकत का बदला लेने के लिए रोमन रेंस ने स्मैकडाउन के दौरान मेन इवेंट में एंट्री की। पिछले हफ्ते सुपरस्टार्स ने रेंस को डॉग फ़्यूड से लतपत कर दिया था और हफ्ते वह कोफी को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे थे।
द बिग डॉग ने उसी समय एंट्री की और सिक्योरिटी गार्ड्स को मारने के बाद रिवाइवल पर अटैक किया। बाद में इस दिग्गज सुपरस्टार ने कॉर्बिन पर हमला करते हुए उन्हें बाहर किया। बीच में हील टीम का पलड़ा भारी हो गया था लेकिन अंत में फिर रेंस ने अपना बदला लिया।
उन्होंने डॉल्फ ज़िगलर को लैडर पर से एनाउंसर टेबल पर पटक दिया था जो एक रोचक चीज़ थी। इस प्रकार से अंत में रोमन की वजह से स्मैकडाउन का एपिसोड खास बना।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं
#1 & #2 अली और शॉर्टी जी
अली और शॉर्टी जी बहुत अच्छे सुपरस्टार्स है, वह लगातार बढ़िया मैच देने में सक्षम है। आज भी उन्होंने यही सिद्ध किया। कुछ समय पहले तक इन दोनों सुपरस्टार्स को सिंगल्स पुश मिल रहा था लेकिन अब यह टैग टीम डिवीज़न में कमाल करने वाले हैं।
आज इस टीम का मैच रिवाइवल के साथ हुआ था। यह मैच काफी बढ़िया था, अली और शॉर्टी के बीच बढ़िया तालमेल देखने को मिला। फैंस को भी मुकाबला पसंद आया होगा। दोनों ही आज के टॉप परफॉर्मर्स थे। रिवाइवल ने भी बढ़िया काम किया लेकिन डैश और डॉसन लंबे समय से साथ है जबकि अली और शॉर्टी को साथ ज्यादा समय नहीं हुआ। इन दोनों सुपरस्टार्स ने ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड को अच्छा बनाया और अपने प्रदर्शन से हर एक फैन का दिल जीता।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए