स्मैकडाउन का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया था। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने शो के लिए कुछ सैगमेंट का एलान किया था। खैर, शो में कई सारे बड़ी चीज़ें हुई थी। मेन इवेंट शानदार था वहीं शुरुआती प्रोमो सैगमेंट्स भी जबरदस्त थे। बीच में 1-2 बढ़िया मैच देखने को मिले।TLC के पहले स्मैकडाउन के एपिसोड को अच्छे तरीके से बुक किया। खैर, ब्लू ब्रांड का यह एपिसोड सुपरस्टार्स की अच्छी परफॉर्मर्स की वजह से खास बना है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 4 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने स्मैकडाउन के एपिसोड को खास बनाया।#4 कोफी किंग्सटनकोफी किंग्सटन आज लंबे समय बाद लय में नजर आएशो की शुरुआत में किंग कॉर्बिन और डॉल्फ ज़िगलर ने अपना प्रोमो कट किया था। इस दौरान उन्होंने न्यू डे के बारे में बात की थी। बाद में कोफी और बिग ई ने आकर दोनों हील सुपरस्टार्स को चेतावनी दी। इस दौरान एक जबरदस्त चीज़ देखने को मिली जब कोफी ने WWE के किंग को एक थप्पड़ लगा दिया।उनके इसी थप्पड़ की वजह से शुरुआती सैगमेंट खास बना। इसके अलावा मेन इवेंट में कॉर्बिन और किंग्सटन के बीच मैच हुआ था। यहां भी पूर्व WWE चैंपियन ने शानदार परफॉर्मर्स दी और वह किंग को हराने में लगभग सफल हो ही गए थे। अगर मैच डिस्क्वालिफिकेशन की वजह से खत्म न होता तो शायद हमें टैग टीम चैंपियन की जीत देखने को जरूर मिलती।लंबे समय बाद ब्लू ब्रांड का एपिसोड कोफी किंग्सटन के नाम रहा जो एक अच्छी बात है।ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के WrestleMania 36 के प्रतिद्वंदी का नाम लगभग सामने आया