WWE ड्राफ्ट 2020 का शानदार अंत हो चुका है। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड से WWE ड्राफ्ट की शुरूआत हुई थी और इस हफ्ते हुए रॉ के एपिसोड के साथ इसका अंत हो गया। इस ड्राफ्ट में कुल 84 सुपरस्टार्स को 12 राउंड में चुना गया है।
ड्राफ्ट में कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली। WWE ने उन सुपरस्टार्स के ब्रांड बदले जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। इसके अलावा कुछ ऐसे सुपरस्टार्स ऐसे भी जिन्हें इस ड्राफ्ट में शामिल तक नहीं किया गया।
हम सभी जानते हैं कि ज्यादातर मौकों पर ब्रांड बदलने के बाद सुपरस्टार्स को काफी फायदा हुआ है। एक ब्रांड से दूसरे ब्रांड में जाने से सुपरस्टार के पास नई स्टोरीलाइन और नए प्रतिद्वंदी का रास्ता खुल जाता है। हालांकि कई सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट में नुकसान भी होता है।
इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें इस ड्राफ्ट के बाद सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।
4. WWE सुपरस्टार एंड्राडे
एंड्राडे की गिनती WWE के उन सुपरस्टार के रूप में होती है जिनके भविष्य में कंपनी में टॉप पर आने की उम्मीद है। पिछले काफी समय से कंपनी उन्हें लगातार पुश देती आ रही है लेकिन ड्राफ्ट में उन्हें किसी ब्रांड में शामिल न करना उनके भविष्य के लिए बड़े झटके जैसा है।
रॉ में एंड्राडे ने अपनी एक अलग जगह बनाई है लेकिन अब वह फ्री एजेंट के रूप में काम करेंगे। उनका ड्राफ्ट में किसी ब्रांड में शामिल न होना यह दर्शाता है कि कंपनी के पास उनके लिए फिलहाल कोई प्लान मौजूद नहीं है। ऐसे में अगर यह कहा जाए कि इस ड्राफ्ट के बाद एंड्राडे को काफी नुकसान हुआ है तो यह गलत नहीं होगा।
फिलहाल अब यह देखने वाली बात होगी की आने वाले कुछ हफ्तों में एंड्राडे के लिए WWE क्या प्लान करती है और उन्हें किस स्टोरीलाइन में शामिल करेगी।