WWE सुपरस्टार्स को बहुत कड़े नियमों का पालन करना होता है और उनका उल्लंघन करने पर उन्हें कई बार भारी कीमत भी चुकानी पड़ती है। ऐसे कई नामी सुपरस्टार्स भी रहे हैं, जिन्हें नियम तोड़ने पर विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने बहुत कड़ी सज़ा दी हुई है।यहां सभी को अपने प्रोफेशन के दायरे में रहकर काम करना होता है और जो इस दायरे से बाहर आने की कोशिश करता आई। उनमें से किसी को सस्पेंड होना पड़ता है तो किसी पर भारी जुर्माना भी लगा दिया जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं उन 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनपर लाखों-करोड़ों रुपयों का जुर्माना लगा था।WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनरWWE@WWEBREAKING: @BrockLesnar has been fined $1 MILLION for his attack on @ScrapDaddyAP. #SmackDown6:08 AM · Oct 30, 20215924762BREAKING: @BrockLesnar has been fined $1 MILLION for his attack on @ScrapDaddyAP. #SmackDown https://t.co/nCynpL3HlPइस लिस्ट में जुड़ा सबसे नया और सबसे बड़ा नाम ब्रॉक लैसनर का है, जिनपर हाल ही में बहुत बड़ा जुर्माना लगाया गया है। आपको याद दिला दें कि Crown Jewel 2021 के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में द उसोज ने रोमन रेंस को जीतने में मदद की थी, जिससे लैसनर काफी गुस्से में नजर आए।उससे अगले SmackDown एपिसोड के शुरुआती सैगमेंट में उन्होंने रेंस और द उसोज की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी। इस बीच उन्होंने रेफरी, अन्य ऑफिशियल्स पर अटैक किया, जिसके बाद एडम पीयर्स ने उन्हें कुछ सस्पेंड करने की बात कही। इस बात को सुनकर लैसनर को ज्यादा गुस्सा आ गया और उन्होंने पीयर्स पर भी बुरी तरह से हमला कर दिया।Ted DiBiase@MDMTedDiBiaseHey @BrockLesnar, if you need a low interest loan I know a guy. Ha ha ha ha ha ha ha! twitter.com/wwe/status/145…WWE@WWEBREAKING: @BrockLesnar has been fined $1 MILLION for his attack on @ScrapDaddyAP. #SmackDown6:43 AM · Oct 30, 20211493149BREAKING: @BrockLesnar has been fined $1 MILLION for his attack on @ScrapDaddyAP. #SmackDown https://t.co/nCynpL3HlPHey @BrockLesnar, if you need a low interest loan I know a guy. Ha ha ha ha ha ha ha! twitter.com/wwe/status/145…पीयर्स पर हुए उसी अटैक के कारण WWE ने उनपर 1 मिलियन यूएस डॉलर्स का जुर्माना लगाया है, जिसे भारतीय करेंसी में तब्दील किया जाए तो करीब साढ़े 7 करोड़ रुपये बनते हैं। WWE हॉल ऑफ फेमर टेड डी बियासी ने लैसनर पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा है कि, "लैसनर अगर तुम्हें जुर्माना चुकाने के लिए लोन चाहिए तो मैं तुम्हारी एक व्यक्ति से बात करवा सकता हूं।"