4 सुपरस्टार्स जिनपर WWE ने लाखों रुपयों का जुर्माना लगाया

WWE ने इन सुपरस्टार्स पर भारी जुर्माना लगाया हुआ है
WWE ने इन सुपरस्टार्स पर भारी जुर्माना लगाया हुआ है

ब्रॉन स्ट्रोमैन

साल 2019 की शुरुआत में ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल थे। जनवरी महीने के एक Raw एपिसोड में हुए सैगमेंट में हैप्पी कॉर्बिन के साथ उनकी काफी बहस हुई। इसलिए सैगमेंट के बाद स्ट्रोमैन, कॉर्बिन को ढूंढते नजर आए। उनके सामने जो भी आ रहा था वो उसकी बुरी तरह पिटाई कर रहे थे।

स्ट्रोमैन ने इसी बीच विंस मैकमैहन की लिमोज़ीन कार के शीशे को तोड़कर कॉर्बिन को ढूंढ निकाला, लेकिन वो भाग निकले। जिसके बाद द मॉन्स्टर अमंग मेन ने गुस्से में कार की खिड़की को भी तोड़ा। इसी के चलते WWE ने उनपर एक लाख डॉलर्स का जुर्माना लगाया और उन्हें Royal Rumble पीपीवी में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से भी बाहर कर दिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now