ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने साल 2012 में WWE में वापसी की थी और तभी से वो एक पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर काम करते आए हैं। जब भी उनका किसी बड़े इवेंट में मैच होने वाला होता था, उससे कुछ ही हफ्ते पूर्व उनकी वापसी करवाई जाती थी।WWE@WWETEN TIMES! @BrockLesnar regains the WWE Championship in his first Elimination Chamber Match at #WWEChamber with a DOMINANT performance.#AndNew1:22 AM · Feb 20, 202280691371TEN TIMES! 🏆@BrockLesnar regains the WWE Championship in his first Elimination Chamber Match at #WWEChamber with a DOMINANT performance.#AndNew https://t.co/3KZCBIj5rCमगर 2022 में अभी तक वो एक फुल-टाइम रेसलर के तौर पर परफॉर्म करते नजर आए हैं। अभी तक इस साल द बीस्ट 4 मैच लड़ चुके हैं और Elimination Chamber 2022 में नए WWE चैंपियन बने हैं और रेसलमेनिया (WrestleMania 38) में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस से टाइटल vs टाइटल मैच में भिड़ने वाले हैं।मगर अभी WrestleMania 38 के आयोजन में 1 महीने से ज्यादा समय बाकी है और पिछले कुछ समय में लैसनर ने कई सुपरस्टार्स को अपना दुश्मन बनाया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जिनसे WrestleMania 38 से पहले WWE को ब्रॉक लैसनर का मैच जरूर करवाना चाहिए।#)WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरीAustin Theory@austintheory17:10 AM · Feb 21, 202212057966https://t.co/hhFmmfSW4bऑस्टिन थ्योरी इस समय WWE के उभरते हुए स्टार्स में से एक हैं, जिन्हें बहुत जबरदस्त तरीके का पुश मिल रहा है। सबसे खास बात यह है कि विंस मैकमैहन खुद थ्योरी को बड़ा सुपरस्टार बनने में मदद करते दिखाई दिए हैं। आपको याद दिला दें कि Elimination Chamber 2022 के चैंबर मैच में बॉबी लैश्ले को 5 सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था, जिनमें ब्रॉक लैसनर और ऑस्टिन थ्योरी भी शामिल रहे।इस चैंपियनशिप मैच में लैसनर ने अंत में थ्योरी को एलिमिनेट करते हुए चैंपियनशिप जीती थी। मगर अभी ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे उनकी ये दुश्मनी समाप्त नहीं हुई है क्योंकि थ्योरी ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए द बीस्ट का मजाक बनाया है। लैसनर को सुनिश्चित करना होगा कि वो WresleMania 38 के मैच से पहले थ्योरी को सबक सिखाएं क्योंकि साल के सबसे बड़े शो में थ्योरी उनके लिए मुसीबतें पैदा कर सकते हैं।