मनी इन द बैंक इस साल का सबसे चौंकाने वाला पे-पर-व्यू था। इस शो में हमें कई ऐसी चीज़ें दिखी जिसकी उम्मीद फैंस ने कभी नहीं की होगी। मनी इन द बैंक के मेन इवेंट मुकाबले में ब्रॉक लैसनर ने अपनी वापसी की और आठवें रैसलर के तौर पर ब्रीफ़केस को अपने नाम किया। मंडे नाइट रॉ भी कुछ इस तरह की ही रही थी और इस शो में भी हमें कई चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिली।
इस हफ्ते रॉ में लैसनर भी मौजूद थे और उनकी वापसी कराने के पीछे सिर्फ एक कारण था: रेटिंग्स को बढ़ाना। आईये जानें ऐसे 4 चौंकाने वाले काम जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिले।
#4 द आइकॉनिक्स की एक बार फिर से हार हुई
द आइकॉनिक्स इस समय WWE की विमेंस टैग टीम चैंपियन हैं। उन्होंने इस टाइटल को रैसलमेनिया 35 में बेली और साशा बैंक्स को हराकर जीता था। हालाँकि इसके बाद से ही पेटन रॉयस और बिली के ने ज्यादा कुछ नहीं किया है।
मनी इन द बैंक में हमें कई शानदार मुकाबले देखने को मिले लेकिन इस शो में एक भी टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड नहीं हुई थी। रॉ में हमें मोमेंट ऑफ़ ब्लिस का एक सेगमेंट देखने को मिलता है जिसके बाद द आइकॉनिक्स और लेसी इवांस का मैच बैकी लिंच, निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस के साथ बुक हो जाता है।
ये मैच एक नॉन टाइटल मैच था लेकिन ये काफी हैरान करने वाला था कि चैंपियन होने के बावजूद द आइकॉनिक्स को हार मिली। हालाँकि पूरे मैच के दौरान पेटन और बिली ने लेसी के साथ मिलकर लिंच और क्रॉस के खिलाफ एक हैंडीकैप मैच ही लड़ा था। इस बड़ी हार से दोनों रैसलर्स को काफी नुकसान हुआ है और अब लगता नहीं है कि WWE के पास इन दोनों के लिए कोई बड़े प्लान्स भी है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं