पिछले दो-तीन महीनों में WWE ने टैग टीम रैसलर्स की ओर अपना ध्यान बढ़ा दिया है। खासकर की मंडे नाइट रॉ में। रॉ का मेन इवेंट सीन इस समय दो टीम संभाल रही हैं और कंपनी दूसरी टैग टीम को भी बढ़ा बनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। टैग टीम रैसलर्स का इस्तेमाल करते हुए इस स्टोरी को काफी अच्छी तरीके से बताया जा रहा है क्योंकि हर रैसलिंग फैन जानता है कि टैग टीम हमेशा नहीं टिकती और इनके मेंबर्स के बीच दुश्मनी कभी भी हो सकती है।
पिछले हफ्ते रॉ में WWE ने द शील्ड के टूटने के संकेत दिए और मैकइंटायर और जिगलर टीम भी शायद टूटने वाली है। स्मैकडाउन में हमें एडन इंग्लिश अपने साथी रूसेव को धोखा देते हुए दिखे जिससे इनकी मशहूर रुसेव डे टैग टीम टूट गई। आइए जानते है 4 टीम के बारे में जो साल 2018 से पहले टूट सकती हैं।
#4 टाइटस वर्ल्डवाइड
इस टीम ने अब तक कुछ भी अच्छा नहीं किया है। हालांकि साल 2017 में हमें इस टीम का मैच द बार के साथ देखने को मिला, जहां टाइटस वर्ल्डवाइड ने पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियंस पर जीत दर्ज की थी। साल 2018 में इस टीम ने बाकी टीम को बड़ा बनाने में मदद किया और कई बार सिंगल्स मुकाबलों में भी जीत दर्ज की।
अब इस ग्रुप को छोड़ देना चाहिए क्योंकि इस ग्रुप के मेंबर अपोलो क्रूज को एक बदलाव की जरूरत है। पिछले कुछ हफ्तों से WWE इस टैग टीम के टूटने के संकेत दे रही है और शायद क्रूज टाइटस को छोड़कर अपने सिंगल्स करियर पर ध्यान देना शुरू करेंगे।
#बॉबी रूड और चैड गेबल
इन दोनों की टीम मंडे नाइट रॉ में एक दम नई है और शायद इन दोनों को साथ में इसलिए डाला गया है तांकि बॉबी रूड का हील टर्न कराया जा सके। पिछले कुछ टैग टीम मुकाबलों में गेबल ने बढ़त हासिल की और यह टीम द एसेंसन के खिलाफ हर हफ्ते लड़ रही है। और इससे यही संकेत मिल रहे हैं कि WWE के पास इस टीम को बड़ा बनाने के कोई प्लान नहीं हैं।
हो सकता है कि WWE इस टीम को तोड़कर बॉबी रूड का हील टर्न कराना चाह रही हो तांकि बाद में चलकर दोनों रैसलर्स का सामना हो सके।
#डॉल्फ ज़िगलर और ड्रयू मैकइंटायर
रैसलमेनिया के बाद वाली रॉ से ही दोनों रैसलर्स ने बांकी रैसलर्स से कई गुना ज्यादा अच्छा काम किया है।
इस समय ज़िगलर पिछले कुछ सालों के मुकाबले ज्यादा अच्छे नजर आ रहे हैं और मैकइंटायर भी इस समय ऐसे सुपरस्टार की तरह नजर आ रहे हैं जिसकी कल्पना बाकी फैंस ने की थी।
इस हफ्ते की रॉ में दोनों रैसलर्स के अलग होने के संकेत मिले। मैकइंटायर रॉ के बड़े स्टार्स में से एक बन सकते हैं अगर वह अपने ही साथी जिगलर को धोखा दें।
#द शील्ड
यह द शील्ड का कंपनी में तीसरा रन है और यह पहले के मुकाबले काफी सफल भी रहा है। लेकिन संभावनाएं काफी कम है कि यह टीम रैसलमेनिया 35 तक साथ में रहेगी।
इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में WWE द शील्ड के टूटने के संकेत दिए। अगर एंब्रोज और मैकइंटायर दोनों अपने साथी रैसलर्स को धोखा देते हैं तो इससे दोनों का करियर अच्छा बन सकता है।
इस समय संभावनाएं हैं कि हमें रैसलमेनिया 35 में डीन एंब्रोज, सैथ रॉलिन्स और रोमन रेंस का मुकाबला देखने को मिलेगा।
लेखक- लियम हूफे अनुवादक- ईशान शर्मा